Haryana Bijli Bill News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिजली बिल को लेकर आया ये अपडेट

Haryana Bijli Bill News:  मकान, जमीन, पानी की बढ़ी दरों के साथ ही अब उपभोक्ताओं को बिजली का एक और झटका लगने वाला है। बताया जा रहा है कि एक अप्रैल से प्रदेश में बिजली महंगी हो सकती है। इसका कारण प्रदेश के उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का 4520 करोड़ रुपये का घाटा बताया जा रहा है। इसी घाटे के चलते हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने नए वित्त वर्ष में बिजली की दरें बढ़ाने की अनुमति मांगी है।

सूत्रों के अनुसार सरकार बिजली निगमों को बिजली दरें बढ़ाने की अनुमति भी दे सकती है। बता दें कि हरियाणा में बिजली की दरें एक अप्रैल से लागू होती हैं। दो साल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछली बार वर्ष 2022-23 में 150 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।

वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का 12.37 प्रतिशत और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का 9.14 प्रतिशत लाइन लॉस है। 200 यूनिट पर ज्यादा भुगतान बताया जा रहा है कि सरकार ने पहले ही एफएसए को वर्ष 2026 तक बढ़ा दिया है। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के हिसाब से प्रति यूनिट 47 पैसे ज्यादा एफएसए देना होगा। जबकि 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर 94.47 रुपये ज्यादा देने होंगे। इस फैसले की वजह बिजली निगमों पर बढ़ती डिफॉल्टिंग राशि बताई जा रही है।

 

मध्यम वर्ग पर दोहरी मार

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एक विश्वसनीय अधिकारी ने बताया कि विभाग विभागीय नुकसान की भरपाई उपभोक्ताओं से करेगा। जल्द ही इसकी सार्वजनिक घोषणा की जाएगी। बता दें कि जल्द ही एक बार फिर उपभोक्ताओं पर बिजली की मार पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि बिजली की बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा रोष है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!