Haryana: हरियाणा के इस जिले में शुरू होने जा रही अटल किसान मजदूर कैंटीन, महज 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

 Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी अनाज मंडी में जल्द ही अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत की जाएगी। हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक ने इसे हरी झंडी दे दी है। 

nn

शुरुआत में इसे अस्थाई तौर पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। मार्केट कमेटी अधिकारियों के अनुसार, आने वाले सोमवार या मंगलवार तक यह कैंटीन शुरू हो जाएगी। 

nn

10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

nn

किसान, श्रमिक और आढ़ती इस अटल किसान मजदूर कैंटीन मात्र ₹10 में भरपेट भोजन कर सकेंगे। इस कैंटीन को पिछले महीने ही खोला जाता था, लेकिन निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण प्रक्रिया बीच में ही अटक गई थी। 

nn

लेकिन अब इसे अगले सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा। बीते 20 फरवरी को HSAM बोर्ड ने एक पत्र जारी किया था, जिसमें चरखी दादरी समेत प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोलने के निर्देश दिए गए थे। 

nn

इसमें किसानों, आढ़तियों और अन्य लोगों को ₹10 प्रति थाली भोजन देने की योजना बनाई गई थी। अधिकारियों को 12 मार्च तक कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निकाय चुनाव के चलते इस योजना को रोक दिया गया था। 

nn

इस दिन से शुरू हो जाएगी कैंटीन

nn

जानकारी के अनुसार सोमवार या मंगलवार तक कैंटीन की शुरुआत कर दी जाएगी। फिलहाल, अनाज मंडी में कैंटीन के लिए भवन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे किसान विश्राम गृह के हॉल में अस्थाई तौर पर संचालित किया जाएगा। 

nn

स्थायी भवन के लिए जगह चयनित कर प्रस्ताव अधिकारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही, भवन निर्माण पूरा होने के बाद वहां कैंटीन को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने ₹7 लाख का बजट जारी किया है। 

nn

इससे बर्तन, गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक सामान खरीदा जाएगा। इस कैंटीन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कमेटी गठित की जा चुकी है, जो आवश्यक सामान की खरीदारी करेगी। 

nn

यहां सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं खाना बनाएंगी, जिन्हें प्रति प्लेट ₹25 का भुगतान किया जाएगा। इसमें से ₹10 का कूपन कटेगा, जबकि ₹15 की सब्सिडी मार्केट कमेटी की ओर से वहन की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!