Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, गेहूं बीज वितरण में घोटाला सेल्समैन को किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में ACB गुरूग्राम की टीम ने गेहूं बीज वितरण घोटाला मामले में आरोपी सुशील कुमार सेल्समैन को अरेस्ट किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वह हरियाणा कृषि बीज निगम बिक्री केन्द्र कोसली में सेल्समन था। आरोपी के खिलाफ खिलाफ सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज गुरूग्राम की कोर्ट में पेश किया जायेगा। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता की शिकायत पर ACB गुरूग्राम की ओर जांच की गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि साल 2020 में हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को गेहूं बीज Subsidy पर हरियाणा बीज वितरण निगम के ब्रिकी केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध वितरित किया जाना था।
मिली जानकारी के अनुसार, एक किसान को आधार कार्ड पर केवल 3 से 5 गेहूं बीज बैग (50 kg) दिये जाने थे लेकिन जिन किसानों की ओर से अपने आधार कार्ड पर बिक्री केन्द्र से केवल 1 या 2 गेहूं बीज बैग प्राप्त किये थे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, आरोपी उपरोक्त की ओर से उन्हीं किसानो के आधार कार्ड पर 15 से 20 गेहं बीज बैग का गलत वितरण होना रिकॉर्ड में दिखाया गया है।











