Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, केस निपटारे के लिए मांगे थे 5 हजार
Haryana ACB Action: हरियाणा के करनाल जिले के असंध थाना में तैनात महिला हेड कांस्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Haryana ACB Action: हरियाणा के करनाल जिले के असंध थाना में तैनात महिला हेड कांस्टेबल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल द्वारा आज दिनांक 6.8.2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपिया मुख्य सिपाही नीलम नं. 1478/करनाल, तफतीशी अधिकारी, थाना असन्ध, जिला करनाल को शिकायतकर्ता से 5,000/-रूपये (पाँच हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुये थाना असन्ध के गेट से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में आरोपिया के विरूद्व अभियोग संख्या 23 दिनांक 6.8.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके विरूद्व मंजीत कौर निवासी डोल चैंक असन्ध, जिला करनाल द्वारा थाना असन्ध में शिकायत दी है। इस शिकायत का विशलेषण मुख्य सिपाही नीलम द्वारा किया जा रहा था। आरोपी मुख्य सिपाही नीलम उपरोक्त द्वारा उससे इस शिकायत के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से उसका राजीनामा करवाने की एवज में 10,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत ली जा चुकी है।
अब मंजीत कौर उपरोक्त ने फिर से उसके विरूद्व थाना असन्ध, जिला करनाल में शिकायत दी है। आरोपी मुख्य सिपाही नीलम उपरोक्त अब इस शिकायत पर उसके विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने का भय दिखाकर व शिकायत पर मुकदमा दर्ज न करने की एवज में उससे 5,000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग कर रही है।










