Gurugram में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 अवैध झुग्गियां ध्वस्त और टुंडा पर पुलिस का कड़ा प्रहार

वैध कमाई से खड़ा किया था साम्राज्य पुलिस के अनुसार इन झुग्गियों में न केवल मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी, बल्कि यह अपराधियों के छिपने का मुख्य अड्डा भी बन चुकी थीं।

Gurugram : पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मंगलवार को अपराध और अपराधियों के विरुद्ध एक बड़ी और निर्णायक कार्यवाही को अंजाम दिया है। सेक्टर-44 स्थित कन्हई कॉलोनी के समीप लगभग 5 एकड़ सरकारी जमीन (HSVP) पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से अधिक झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। इन झुग्गियों का उपयोग लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री और आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।

अवैध कमाई से खड़ा किया था साम्राज्य पुलिस के अनुसार इन झुग्गियों में न केवल मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी, बल्कि यह अपराधियों के छिपने का मुख्य अड्डा भी बन चुकी थीं। डीटीपी  अधिकारी आर एस भाट, सुशांत लोक थाना प्रभारी निरीक्षक अमन सिंह और अपराध शाखा सेक्टर-43 के इंचार्ज निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर इन अवैध ढांचों को गिराया।

जांच में यह भी सामने आया है कि इन झुग्गियों में ‘तपस पुरूई उर्फ टुंडा’ नाम का एक शातिर अपराधी सक्रिय था। आरोपी ने न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था, बल्कि वहां से अवैध हथियार और ड्रग्स का काला कारोबार चला रहा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी टुंडा पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत गुरुग्राम के विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सरकारी जमीन पर था 5 एकड़ का कब्जा HSVP के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में करीब 5 एकड़ बेशकीमती जमीन को भू-माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध से अर्जित संपत्तियों और अवैध कब्जों को चिन्हित करने का काम लगातार जारी है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सीधी चेतावनी गुरुग्राम पुलिस ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा है कि शहर की शांति भंग करने वाले तत्वों और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन अब उन लोगों की भी सूची तैयार कर रहा है जो इन अवैध झुग्गियों को संरक्षण दे रहे थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!