Gurugram NewsHaryana News

Gurugram Elevated Road: गुरुग्राम को मिलेगा जाम फ्री सफर, साउथ सिटी से सोहना रोड तक बनेगा नया एलिवेटेड रोड

Gurugram News: आपको बता दें की अब शहर को नया एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। इससे गुरुग्राम के वाहन चालकों का सफर शानदार हो जाएगा। अब उन्हें जाम फ्री सफर की सौगात मिलेगी।

Gurugram Elevated Road: आपको बता दें की अब शहर को नया एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। इससे गुरुग्राम के वाहन चालकों का सफर शानदार हो जाएगा। अब उन्हें जाम फ्री सफर की सौगात मिलेगी।

हरियाणा गवर्नमेंट और Gurugram Metropolitan Development Authority ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एलिवेटेड रोड साउथ सिटी-1 गुरुग्राम से शुरू होगा और गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56 और सोहना रोड तक विस्तारित होगा। यह मार्ग न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि 45, 50, 57 और 67 जैसे निकटवर्ती सेक्टरों को जोड़ने में भी मदद करेगा।

यह रोड लगभग 8.5 किलोमीटर लंबा होगा और इसका निर्माण द्वारका एक्सप्रेसवे जैसी इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 2,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार की योजना इस परियोजना को 2026 के अंत तक पूरा करने की है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया गया है। Gurugram Elevated Road

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!