गुरुग्राम को मिलेगा नया एलिवेटेड रोड़, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, Dwarka Expressway की तर्ज पर होगा निर्माण
New Elevated Road Gurugram: गुरुग्राम को हैप्पी करने वाली न्यूज आई है। आपको बता दें की अब शहर को नया एलिवेटेड रोड मिलेगा। इससे गुरुग्राम के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वालाई है। अब उन्हें जाममुक्त सफर की सौगात मिलेगी। हरियाणा सरकार और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

Elevated Road Gurugram: गुरुग्राम को हैप्पी करने वाली न्यूज आई है। आपको बता दें की अब शहर को नया एलिवेटेड रोड मिलेगा। इससे गुरुग्राम के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने वालाई है। अब उन्हें जाममुक्त सफर की सौगात मिलेगी। हरियाणा सरकार और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। New Elevated Road Gurugram
Elevated Road 8.5 किलोमीटर लंबा होगा
एलिवेटेड रोड साउथ सिटी-1 गुरुग्राम से शुरू होगा और गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56 और सोहना रोड तक विस्तारित होगा। यह मार्ग न केवल आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि 45, 50, 57 और 67 जैसे निकटवर्ती सेक्टरों को जोड़ने में भी मदद करेगा। यह रोड लगभग 8.5 किलोमीटर लंबा होगा और इसका निर्माण द्वारका एक्सप्रेसवे जैसी इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा। Elevated Road
2,800 करोड़ आएगी लागत
इस परियोजना पर लगभग 2,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार की योजना इस परियोजना को 2026 के अंत तक पूरा करने की है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया गया है। Gurugram Breaking