Gurugram: अब ट्रैक्टरों से स्टंटबाज़ी, Cyber Hub की सड़कों पर दौड़ाए दो-दो ट्रैक्टर
वायरल वीडियो में एक जगह ट्रैक्टर चालक सड़क के बीच में लगे स्प्रिंग बोलार्ड को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर तोड़ता हुआ नजर आता है। यह स्टंट न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।

Gurugram News Network – Cyber Hub की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दो ट्रैक्टरों से स्टंट करने का एक वीडियो बुधवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चौंकाने वाले वीडियो में दो युवक अपने मॉडिफाइड ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए दिख रहे हैं, और तो और वे सड़कों पर लगे स्प्रिंग बोलार्ड को भी तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक हरियाणवी और पंजाबी गानों की तेज आवाज के साथ ट्रैक्टर चला रहे थे। इन ट्रैक्टरों में बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाए गए थे, और आगे वाले ट्रैक्टर को खास तौर पर मॉडिफाई कर उसमें दो साइलेंसर भी लगाए गए थे, जिनसे धुएं के साथ लाल रंग की आग निकलती हुई भी दिखी। पीछे लगे साउंड सिस्टम से गानों की आवाज सड़क पर गूंज रही थी, जो भीड़भाड़ वाले इलाके में कानून व्यवस्था के लिए एक स्पष्ट चुनौती है।
वायरल वीडियो में एक जगह ट्रैक्टर चालक सड़क के बीच में लगे स्प्रिंग बोलार्ड को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर तोड़ता हुआ नजर आता है। यह स्टंट न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। एक अन्य वीडियो में यही दोनों ट्रैक्टर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी दौड़ते हुए देखे गए हैं,
जहां तेज रफ्तार में स्टंट करना खुद युवकों और अन्य वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ट्रैक्टर बिना किसी डर के एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चलते हुए हरियाणवी गानों पर रील्स बना रहे थे।
इस पूरे मामले पर पुलिस प्रवक्ता एसआई संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करेगी। उन्होंने बताया कि साइबर हब की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। जांच के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।