Gurugram: मानेसर में कल से शुरु होगा राष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर से आएंगे 500 डेलीगेट्स
कल्याण ने बताया कि यह सम्मेलन देशभर की विधायी संस्थाओं, नगर निकायों और प्रशासनिक इकाइयों के बीच संवाद, समन्वय और सहयोग को नई दिशा देगा। उनका उद्देश्य केवल नीति पर चर्चा करना नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक ले जाकर उसमें जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है

Gurugram News Network – देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को मानेसर स्थित आईकैट (ICAT) में अधिकारियों को अंतिम दिशा-निर्देश दिए और इस राष्ट्रीय सम्मेलन को यादगार बनाने पर जोर दिया। यह दो दिवसीय सम्मेलन 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम के मानेसर में आयोजित होगा।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि विधायिका केवल कानून बनाने का माध्यम नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने जोर दिया कि स्थानीय निकायों को और अधिक उत्तरदायी बनाने से लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्मेलन की तैयारियों को सिर्फ तकनीकी या व्यवस्थागत पहलू न मानें, बल्कि इस आयोजन की लोकतांत्रिक और राष्ट्रीय महत्ता को भी समझें।
कल्याण ने बताया कि यह सम्मेलन देशभर की विधायी संस्थाओं, नगर निकायों और प्रशासनिक इकाइयों के बीच संवाद, समन्वय और सहयोग को नई दिशा देगा। उनका उद्देश्य केवल नीति पर चर्चा करना नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक ले जाकर उसमें जन-भागीदारी सुनिश्चित करना है, जो तभी संभव है जब विधायिका जागरूक और सक्रिय हो। उन्होंने अधिकारियों से आंगतुकों की मेहमाननवाज़ी इतनी शानदार करने को कहा ताकि उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मेलन वर्षों तक याद रहे।
लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के संयुक्त प्रयासों से हो रहे इस राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मेलन का आगाज होगा। इसके अतिरिक्त, हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय और राज्यसभा के उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह भी इस राष्ट्रीय सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे।
इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। हरियाणा विधानसभा इस ऐतिहासिक सम्मेलन की मेजबानी कर रही है, जो देश में पहली बार हो रहा है। इस सम्मेलन की एक ख़ास बात यह है कि इसमें देश की छोटी विधायी संस्थाओं को सीखने, समझने और जानने का बड़ा मौका मिलेगा।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि सत्र के पहले दिन के कार्यक्रम में देश के प्रमुख नगरों भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, पुणे, सूरत और विशाखापटनम के कलाकार शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, संबंधित प्रदेशों द्वारा शहरी निकाय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर शहरी विकास की रूपरेखा पर गहन चर्चा होगी।