Gurugram Trefic News: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम में 2 दिन बंद रहेगा ये रास्ता , ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Gurugram Trefic News: हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कल से दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। Gurugram Trefic News
गुरुग्राम पुलिस ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर दी है। जिसमें लिखा है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि नरसिंहपुर एनएच-48 फुटओवर ब्रिज (फॉब) पर जीएमडीए की ओर से निर्माण कार्य किया जाना है। जो सुरक्षा की दृष्टी से दिनांक 4 मई 2025 को दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले मार्ग और इसी प्रकार जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर समय सुबह 09:00 बजे से लेकर शाम 06:00 पांच बजे तक निर्माण कार्य के दौरान कुछ समय के लिए एक-एक लेन को बंद किया जाएगा । Gurugram Trefic News

नरसिंहपुर एनएच-48 फुटओवर ब्रिज (फॉब) की ओर आने और जाने वाले वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करते हुए उपरोक्त निर्माण कार्य स्थल पर सावधानीपूर्वक अपने गंतव्य स्थान की ओर जाए, ताकि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। Gurugram Trefic News
अपनी एडवाइजरी में लिखा किद्वारका एक्सप्रैस वे अंडरपास मे बसई की ओर से सेक्टर 110 की ओर जाने वाले सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य एल एंडी कंपनी की ओर से आज दिनांक 03 मई 2025 शाम आठ बजे लेकर 05 मई 2025 सुबह 11 बजे तक किया जाना है। जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त मार्ग को मरम्मत कार्य के दौरान बंद किया जाएगा। इसलिए चालक Optional मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं। Gurugram Trefic News












