Gurugram में इन Bikers की अब खैर नहीं, Gurugram Traffic Police कर रही निगरानी
Gurugram Traffic Police ने Bullet Bike से पटाखे फोड़ने वाले 437 Bikers के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाखों को Challan काटे है ।

Gurugram News Network – Gurugram Traffic Police ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइकर्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है । 1 जनवरी 2025 से 26 जून 2025 के बीच, ‘पटाखा’ साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले 437 Bullet Bike सवारों के चालान किए गए हैं, जिनसे कुल 43 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
यह अभियान विशेष रूप से उन Bikers पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाया गया था जो अपनी बाइकों में पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर का प्रयोग करके यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे थे । गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइलेंसर-नॉन-फंक्शनल या प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है ।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जो भी वाहन चालक अपने वाहन में पटाखा या प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । गुरुग्राम पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक और प्रेरित कर रही है ।
इसका मुख्य उद्देश्य यातायात संचालन को व्यवस्थित, सुचारू और सुरक्षित बनाना है, जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लग सके और सभी की यात्रा सुगम व मंगलमय हो। गुरुग्राम पुलिस ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और यातायात संचालन को व्यवस्थित, सुगम, सुचारू व सुरक्षित बनाने में सहयोग करने की अपील की है।










