Gurugram के ‘बेवड़े ड्राइवर’, तीन महिलाएं भी दारु पीकर गाड़ियां चलाती मिली, 10 दिन में 942 पकड़े

पिछले दस दिनों में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 1 हज़ार के करीब ऐसे लोगों को पकड़ा जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और इतना ही नहीं इनमें महिलाएं भी शामिल हैं

Gurugram में शराब की आलीशान शोरुम, क्लब और बार की कोई कमी नहीं है, इन सभी की संख्या मिला भी ली जाए तो एक हज़ार से ज्यादा हो जाए । क्लब्स को देर रात तक पार्टियां करने की अनुमति, इन क्लब में पार्टियां करने वाले हज़ारों लोग, जो जाते तो हैं अपनी जिंदगीं के पलों को अपने हिसाब से जीने के लिए लेकिन करते हैं ऐसी हरकत जिससे वो दूसरों की जिंदगी भी छीन सकते हैं । गुरुग्राम में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की तादात लगातार बढती जा रही है ।

पिछले दस दिनों में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 1 हज़ार के करीब ऐसे लोगों को पकड़ा जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और इतना ही नहीं इनमें महिलाएं भी शामिल हैं । लोग शराब पीकर गाड़ियां चलाते हैं और फिर वही हादसे का कारण बनते हैं । पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए, लोगों को समझाने के लिए रात रात भर मेहनत करके सड़कों पर खड़े रहती है लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं ।

ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस ने 01.10.2025 से 11.10.2025 तक विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने (Drink And Driver) वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है । इस दौरान 03 महिला चालकों सहित कुल 942 वाहन चालकों के चालान किए गए ।

Gurugram Drink And Drive

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा IPS और ट्रैफिर पुलिस डीसीपी डा0 राजेश मोहन IPS के निर्देशानुसार तथा एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल यादव HPS की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस की कई टीमों ने चिन्हित स्थानों पर नाके लगाकर चैकिंग की ।

इस अभियान के तहत पकड़े गए 942 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए । ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के चालान के साथ ही वाहन चालकों का लाइसेंस भी 03 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाता है, जिस अवधि के दौरान वे किसी भी वाहन को चलाने के लायक नहीं होते हैं ।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ करने वाले चालकों पर शिकंजा कसना और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है ।

गुरुग्राम पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात के सभी नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाएं । पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई जारी रहेगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!