Gurugram: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए HKRN का सुपरवाइजर समेत दो गिरफ्तार,एक फरार

जानकारी के बाद वह अप्रैल में गुरुग्राम के चक्करपुर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय गया और स्कूल प्रमुख से मिला। प्रमुख ने उसे सफाईकर्मी का काम समझाया और उसे स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर रख लिया। जब वह स्कूल में काम कर रहा था,

Gurugram News Network – सरकारी स्कूल में संविदा पर नियुक्त व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से काम पर रखा गया था और एक सरकारी स्कूल में नियुक्त किया गया था, आरोपी उसके वेतन का निपटान शुरू करने के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए पैसे मांग रहे थे।

HKRN एक आधिकारिक एजेंसी है जो हरियाणा में संविदा नौकरियों का प्रबंधन और प्रदान करती है। एजेंसी राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों और विश्वविद्यालयों के लिए संविदा कर्मचारियों को नियुक्त करती है। एसीबी में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे एक परिचित ने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से नौकरियां दी जा रही हैं।

जानकारी के बाद वह अप्रैल में गुरुग्राम के चक्करपुर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय गया और स्कूल प्रमुख से मिला। प्रमुख ने उसे सफाईकर्मी का काम समझाया और उसे स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर रख लिया। जब वह स्कूल में काम कर रहा था,

तो रविंद्र नामक एक सुपरवाइजर उससे मिलने आया और उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक मांगी, जो उसने उपलब्ध करा दी। वह स्कूल में काम करता रहा, लेकिन एक महीने बाद भी उसे वेतन नहीं मिला। जब उसने रविंद्र से अपने वेतन के बारे में पूछा, तो उससे पूछा गया कि क्या उसका पहचान पत्र बना है। उसने रविंद्र को बताया कि उसका पहचान पत्र अभी तक नहीं बना है। 5 मई से शिकायतकर्ता तीन दिन की छुट्टी पर था, इस दौरान उसे फील्ड ऑफिसर अनिल का फोन आया, जिसमें उसके वेतन और पहचान पत्र के बारे में चर्चा की गई।

अनिल कुमार ने कहा कि कुछ भुगतान के बिना काम नहीं चलेगा और पहचान पत्र के बिना उसे वेतन नहीं मिलेगा। अनिल ने कहा कि वह इस मामले पर मुख्यालय में एच.आर. सैनी नामक व्यक्ति से बात करेंगे। 7 मई को जब उन्होंने अनिल से बात की तो उन्हें बताया गया कि सैनी ने कहा है कि बिना कुछ खर्च के आईडी कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

बाद में जब उसने कथित एच.आर. सैनी से वेतन व आई.डी. कार्ड के बारे में बात की तो उसे 70,000 से 80,000 रुपए देने को कहा गया। जब उसने इतनी राशि देने में असमर्थता जताई तो सैनी ने 50,000 रुपए पहले तथा शेष राशि वेतन मिलने के बाद देने की मांग की तथा उसे फील्ड ऑफिसर अनिल से बात करने की सलाह दी।

आठ मई को अनिल ने उसे पैसे सुपरवाइजर शिवराम को देने के निर्देश दिए। शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. ने जाल बिछाया तथा 13 मई को ए.सी.बी. की टीम ने आरोपी सुपरवाइजर शिवराम को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल चक्करपुर में शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में नकदी लेते हुए पकड़ लिया। शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने से संबंधित पूरे तथ्य/साक्ष्य मिलने पर एच.के.आर.एन. के तथाकथित फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार नामक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 16 दिनांक 13.5.2025 धारा 7 पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिनियम 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है। एसीबी अधिकारी ने बताया, “इस मामले में सैनी (एच.आर.) नामक एक अन्य व्यक्ति अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!