Gurugram: SPR रोड की मरम्मत का काम 15 मई तक होगा पूरा,फरीदाबाद और दिल्ली जाना होगा आसान
पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क को सुबह और शाम को पार करने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लग रहा था। पिछले महीने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक कंपनी को एसपीआर की विशेष मरम्मत का काम सौंपा था। करीब आठ करोड़ रुपये से यह कार्य किया जा रहा है। निर्माण शुरू होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

Gurugram News Network – Dwarka ExpressWay से जुड़ रहे एसपीआर (सर्दर्न पेरिफेरल रोड) की मरम्मत का कार्य 15 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आसपास विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों के निवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी। बीते एक साल से एसपीआर की हालत बदतर में है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।
पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क को सुबह और शाम को पार करने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लग रहा था। पिछले महीने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक कंपनी को एसपीआर की विशेष मरम्मत का काम सौंपा था। करीब आठ करोड़ रुपये से यह कार्य किया जा रहा है। निर्माण शुरू होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

गांव दरबारीपुर निवासी राजेश यादव ने बताया कि एसपीआर की हालत बदहाल अवस्था में थी। यह सड़क द्वारका एक्सप्रेस वे को गुरुग्राम-सोहना हाइवे से जोड़ती है। महत्वपूर्ण मार्ग होने के चलते इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। कई बार इस सिलसिले में जीएमडीए में शिकायत दी। अब जाकर सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। इसके बनने के बाद हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।
एसपीआर पर एलिवेटिड रोड तैयार किया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाने का काम एक कंपनी को सौंपा हुआ है। इसके निर्माण पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह एलिवेटिड रोड, द्वारका एक्सप्रेस वे और गुरुग्राम-सोहना हाइवे को आपस में जोड़ देगी। वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ का निर्माण किया जाएगा। एलिवेटिड रोड पर दौड़ रहे वाहन चालकों को एसपीआर पर नीचे यातायात जाम में फंसना नहीं पड़ेगा।










