Gurugram Shocking Incident: बारातियों ने की हर्ष फायरिंग, 12वें फ्लोर के फ्लैट में लगी गोली
गोली की तेज आवाज़ के साथ शीशा टूट गया और गोली का अगला हिस्सा फ्लैट के अंदर जा गिरा। गोली लगने और शीशा टूटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

Gurugram Shocking Incident : सेक्टर-37डी स्थित आईएलडी ग्रैंड सोसाइटी में गुरुवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक बरात में हो रही ‘हर्ष फायरिंग’ की गोली 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की खिड़की को भेदकर अंदर जा घुसी। गनीमत यह रही कि गोली लगने के समय फ्लैट की खिड़की के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे आईटी इंजीनियर सुरप्रीत का परिवार बाल-बाल बच गया।
यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई। सेक्टर-37डी स्थित आईएलडी ग्रैंड सोसाइटी के बाहर की सड़क से एक बरात गुजर रही थी। पीड़ित फ्लैट मालिक सुरप्रीत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बरात में कुछ लोग अंधाधुंध हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान, चलाई गई एक गोली सोसाइटी के सी-टावर में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट की बालकनी के शीशे पर लगी।
गोली की तेज आवाज़ के साथ शीशा टूट गया और गोली का अगला हिस्सा फ्लैट के अंदर जा गिरा। गोली लगने और शीशा टूटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके का मुआयना किया।
गोली लगने की सूचना मिलते ही सेक्टर-10ए थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद, जांच के लिए फॉरेसिंक टीम और अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। सुरप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया फ्लैट मालिक की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, जिस बरात में यह हर्ष फायरिंग हुई, वह एक स्थानीय पार्षद की भांजी की थी। हालांकि, बरात में फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि इसी पार्षद की बेटी ने कुछ दिन पहले पिता पर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए दौलताबाद के इसी युवक से शादी करने से मना कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसे सेफ हाउस में रखा था। बाद में, पार्षद ने अपनी भांजी की शादी उसी युवक से कराई थी।
पुलिस अब बरात के वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है, जिसने गैर-कानूनी ढंग से हर्ष फायरिंग की।












