Gurugram में गुंडे बने सिक्योरिटी गार्ड्स, हाथों में डंडे लेकर तोड़ दी मर्सडीज़ कार – देखें LIVE VIDEO

Gurugram : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स हाथों में लाठी डंडे लेकर मर्सडीज़ कार को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं । वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड्स अपनी दबंगई दिखाते हुए बोल रहे हैं कि जाओ कर लो जहां शिकायत करनी है नहीं डरते किसी से ।
सोशल मीडिया पर वायरल होती ये खबर गुरुग्राम के सेक्टर 31 में साइबर पार्क की बताई जा रही है । वीडियो में एक मर्सडीज़ गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हुई है जिसके आगे पीछे बैरिकेड लगे हुए हैं और सिक्योरिटी गार्ड्स उस लाठी डंडे बरसा रहे हैं । गार्ड्स जिनके ऊपर जिम्मेवारी होती है सुरक्षा करना लेकिन वही हाथों में डंडे लेकर गुंडागर्दी पर क्यों उतर आए ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम की झाड़सा पुलिस चौकी को गुरुवार शाम को एक सूचना मिली कि साइबर पार्क में एंट्री गेट पर लड़ाई झगड़ा हुआ है । जिस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा एक मर्सडीज़ गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे । जब पुलिस ने मौके से जानकारी जुटाई तो पता चला कि यहां पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने तोड़फोड़ की है ।
ये रहा वायरल वीडियो

प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम एक मर्सडीज़ कार जिसमें एक युवक और युवती सवार थे वो साइबर पार्क में रॉन्ग साइड से जाना चाह रहे थे लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें सीधी तरफ से गाड़ी को लाने के लिए कहा इसी बात को लेकर कार सवार और गार्ड्स के बीच कहासुनी होने लगी ।

कहासुनी इतनी बढ गई कि कार चालक ने एक सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया जिससे वहां पर मौजूद अन्य सिक्योरिटी गार्ड्स गुस्से में आ गए और उन्होनें मर्सडीज़ गाड़ी को तोड़ दिया । वहां पर मौजूद कई गार्ड्स ने मिलकर गाड़ी पर लाठी डंडे बरसाए जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए ।
संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी की भी तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन पुलिस ने सार्वजनिक पर लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में दोनों पक्षों पर कानूनी कार्रवाई की है और बेल बॉन्ड भरवाया है । अगर फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा होता है तो उनको 6 महीने की जेल काटनी होगी ।










