Gurugram Schools : गुरुग्राम के तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस टीमें रवाना
बम की सूचना मिलते ही स्कूलों में आने वाले छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिसके बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों के स्कूल ना भेजने का फैसला लिया है ।

Gurugram Schools : बुधवार सुबह सुबह गुरुग्राम के कई प्राइवेट स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है । गुरुग्राम पुलिस को धमकी की सूचना दी गई है । जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस, एसडीआरएफ और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी एजेंसिया स्कूल में जांच पड़ताल के लिए पहुंच रही हैं ।
बम की सूचना मिलते ही स्कूलों में आने वाले छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिसके बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों के स्कूल ना भेजने का फैसला लिया है । अभी फिलहाल गुरुग्राम के तीन बड़े प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने की सूचना है ।

गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुग्राम न्यूज को बताया है कि डीएलएफ फेस 1, सेक्टर 53 और सेक्टर 64 के तीन नामी स्कूलों को ये ईमेल आए हैं । जिसकी सूचना पर गुरुग्राम पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं । धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की साईबर टीमें भी मामले की छानबीन में जुट गई हैं ।
साइबर क्राइम की टीमें जांच करने में जुटी है कि ईमेल कहां से भेजा गया है । पहले भी गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूलों में बम की सूचनाएं आई हैं जो कि पूरी जांच पड़ताल के बाद फर्जी पाई गई । हालांकि आज आई धमकी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।











