Gurugram Police का बड़ा एक्शन: हाई-प्रोफाइल सोसाइटी के 73 फ्लैट मालिकों पर FIR, विदेशी मेहमानों की जानकारी छिपाना पड़ा भारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस सोसाइटी में कई विदेशी नागरिक बिना किसी आधिकारिक पंजीकरण के रह रहे हैं। इसके बाद, 14 जनवरी को पुलिस टीम ने सोसाइटी परिसर में दस्तक दी और दस्तावेजों की पड़ताल की।

Gurugram Police : सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले गृह स्वामियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा अभियान छेड़ दिया है। सेक्टर-82 स्थित लग्जरी सोसाइटी डीएलएफ प्राइमस (DLF Primus) में पुलिस की जांच के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। नियमों को ताक पर रखकर विदेशी नागरिकों को पनाह देने वाले 73 फ्लैट मालिकों के विरुद्ध थाना खेड़की दौला में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस सोसाइटी में कई विदेशी नागरिक बिना किसी आधिकारिक पंजीकरण के रह रहे हैं। इसके बाद, 14 जनवरी को पुलिस टीम ने सोसाइटी परिसर में दस्तक दी और दस्तावेजों की पड़ताल की। जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि दर्जनों फ्लैट मालिकों ने किराए पर विदेशी नागरिकों को रखा तो था, लेकिन कानूनन जरूरी ‘सी-फॉर्म’ (C-Form) नहीं भरा था।

विदेशी नागरिक पंजीकरण अधिनियम के अनुसार, किसी भी विदेशी को ठहराने के 24 घंटे के भीतर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और FRRO को देना अनिवार्य है। सी-फॉर्म न भरना न केवल एक प्रशासनिक चूक है, बल्कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा माना जाता है। पुलिस ने साफ किया कि विदेशी नागरिकों की निगरानी के लिए यह डेटाबेस अनिवार्य है।
खेड़की दौला थाना पुलिस ने सभी 73 मालिकों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस ने शहर के अन्य रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (RWA), पीजी संचालकों और होटल मालिकों को अल्टीमेटम दिया है कि वे अपने यहां ठहरे विदेशी नागरिकों का वेरिफिकेशन तुरंत पूरा करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।










