Gurugram NewsCrime NewsDelhi NCR News

Raid On Bar : पहले बाहर फायरिंग फिर देर तक चलता मिला क्लब, गुरुग्राम पुलिस ने मालिक और मैनेजर दबोचे

जिस क्लब के बाहर फायरिंग हुई थी एक सप्ताह बाद वही क्लब नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जिस पर एक्शन लेते हुए ना केवल FIR दर्ज की है बल्कि क्लब के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार भी किया है । 

Advertisement
Advertisement

Raid On Bar : गुरुग्राम के सेक्टर 63 एरिया में जिस क्लब के बाहर एक सप्ताह पहले फायरिंग हुई थी अब उसी क्ल्ब पर नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है । दरअसल एक सप्ताह पहले सेक्टर 63 के F Bar & Lounge के बाहर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद फायरिंग का मामला सामने आया था । जिस क्लब के बाहर फायरिंग हुई थी एक सप्ताह बाद वही क्लब नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जिस पर एक्शन लेते हुए ना केवल FIR दर्ज की है बल्कि क्लब के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार भी किया है ।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 63 एक बानी सिटी सेंटर मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर बने F Bar & Lounge को क्लब संचालित करने की अनुमति रात केवल 12 बजे तक की है लेकिन इस क्लब को नियमों का उल्लंघन करते हुए सुबह देर तक संचालित किया जा रहा है ।

Advertisement

सेक्टर 65 थाने की पुलिस ने टीम बनाकर क्लब पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे रेड की तो क्लब चलता हुआ पाया गया । जिस समय पुलिस ने रेड की तो उस दौरान क्लब के अंदर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी । पुलिस को देखकर ग्राहक तो निकल गए लेकिन पुलिस ने बार के संचालक विक्रांत और बार मैनेजर सचिन से बार चलाने का परमिशन लेटर मांगा जिसमें बार चलाने की अनुमति रात 12 बजे तक की पाई गई ।

निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसने के आरोप में सेक्टर 65 थाने की पुलिस टीम ने बार संचालक और मैनेजर को तुरंत हिरासत में ले लिया । बाद में दोनों के खिलाफ सेक्टर 65 थाने में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया । दोनों आरोपियों को पुलिस जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बार के संचालक विक्रांत जो कि फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी और बार मैनेजर सचिन जो कि गांव खंजरपुर, गाजियाबाद के निवासी है । पुलिस ने बार से 4 बियर की बोतलें और एक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की है । जानकारी मिली है कि ये क्लब पिछले काफी समय से इसी तरह नियमों के खिलाफ बिना अनुमति के ही सुबह देर तक संचालित किया जा रहा है जिससे आबकारी विभाग के खजाने को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है ।

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले 4 अक्टूबर की सुबह भी क्लब में आए दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया । हालांकि झगड़ा क्लब के ठीक बाहर हुआ और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की थी जिसमें पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार भी किया था ।

ये भी पढें :- Firing Outside Club : क्लब से बाहर निकल कर पहले खाया झापड़, फिर चला दी गोली

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!