Gurugram पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तोता गैंग का पर्दाफाश, अवैध पिस्तौल और कार के साथ 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार
अपराध शाखा सैक्टर-17 को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने पावर हाउस, सैक्टर-37, गुरुग्राम के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। मौके से तीन व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया गया

Gurugram : अपराध शाखा सैक्टर-17 की टीम ने संगठित अपराध की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट और गंभीर वारदातें करने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 अवैध पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस और 01 कार बरामद की है।
अपराध शाखा सैक्टर-17 को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने पावर हाउस, सैक्टर-37, गुरुग्राम के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। मौके से तीन व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया गया, जिनकी पहचान सुनील उर्फ तोता (44 वर्ष), निवासी धनवापुर, संदीप (29 वर्ष), निवासी लाखुवास और रोहित उर्फ कलिया, निवासी लाखूवास के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है और वह एक संगठित गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देता था। सुनील उर्फ तोता ने ये हथियार गुरुग्राम में ही एक अन्य साथी से 1 लाख रुपए में खरीदे थे और बाद में संदीप और रोहित को उपलब्ध कराए थे। गिरोह इन हथियारों का इस्तेमाल बड़ी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था।उन्होंने गुरुग्राम में मारपीट कर फिरौती मांगने की एक वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल की है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिससे उनके कुख्यात होने का पता चलता है: सुनील उर्फ तोता पर गुरुग्राम में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी और शस्त्र अधिनियम सहित कुल 20 गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। संदीप पर गुरुग्राम में हत्या, धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम के कुल 04 मामले दर्ज हैं।
रोहित उर्फ कलिया पर महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम सहित कुल 09 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में संगठित अपराध की कई संभावित घटनाओं पर रोक लगी है। पुलिस टीम अब इनके नेटवर्क और हथियारों के स्रोत की गहन जांच कर रही है।