Car Stunt बाजों की निकली हेकड़ी: एक्सप्रेस-वे को समझ रहे थे रेस-ट्रैक, अब थाने में टेक रहे घुटने
गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर खिड़कियों से बाहर लटककर जान जोखिम में डालने वाले 3 रीलबाज गिरफ्तार, कार जब्त

Car Stunt/गुरुग्राम पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर स्टंटबाजी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी थाना भौंडसी, गुरुग्राम के क्षेत्र में सिग्नेचर ग्लोबल दक्षिण, गुरुग्राम कंपनी के पास एक्सप्रेस-वे पर एक कार में सवार होकर खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे | सोशल मीडिया पर वीडियो संज्ञान में आने के उपरांत, गाड़ी चालक द्वारा स्वयं व अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए स्टंटबाजो के खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में दिनांक 06.01.2026 को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️उक्त अभियोग में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम की टीम ने आज दिनांक 08.01.2026 को स्टंटबाजी करने वाले तीनों आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 1. विवेक कुमार (उम्र-20 वर्ष) निवासी – चकलाजुदिन, जिला गाजीपुर (उत्तर-प्रदेश), 2. मोहमद सनम (उम्र-20 वर्ष) निवासी – सिहिमा खुर्द, जिला समस्तीपुर (बिहार) व दुर्गेश (उम्र-23 वर्ष), निवासी – कमंडलपुर, जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी दुर्गेश की सरस्वती इंक्लेव, गुरुग्राम में मोबाईल फोन की दुकान है और आरोपी विवेक कुमार एवं मोहमद सनम 11वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद कोई काम नही करते। ये तीनों सरस्वती इंक्लेव में किराए के कमरे में रहते हैं। आरोपियों ने अपने मकान मालिक से उसकी स्विफ्ट कार मांगकर उक्त वाहन से एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
▪️उपरोक्त वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार (स्विफ्ट) आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

▪️गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि सड़क पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं स्टंटबाजी न करें। ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित सख्त कार्यवाही की जाती रहेगी।










