यह मामला तब सामने आया, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में, 75 फूटा रोड के पास, कुछ युवक खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे।
वीडियो में एक गाड़ी के ऊपर तीन लड़के खड़े थे, जबकि पीछे चल रही 8-10 अन्य गाड़ियों से कुछ युवक खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। इस पूरे वाकये को कुछ युवक रिकॉर्ड कर रहे थे।
वीडियो देखने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस ने माना कि इस तरह के स्टंट सार्वजनिक सड़क पर दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं। इसके बाद, 4 अगस्त को राजेंद्रा पार्क थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
थाना पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, 5 अगस्त को तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान हिमांशु (22, निवासी सोहना), सागर (24, निवासी दिल्ली) और कौशल (24, निवासी दिल्ली) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से स्टंट में प्रयोग की गई सभी तीनों गाड़ियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में शामिल अन्य युवकों की तलाश जारी है।
गुरुग्राम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के जानलेवा स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना युवाओं को सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसे जोखिम भरे काम करने से बचने का एक बड़ा सबक देती है।