Gurugram Police Action : नशे के कारोबार का गढ़ बनीं 100 झुग्गियां ढहाई गईं, भारी पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही
डीटीपी (DTP) अधिकारी श्री आर.एस. भाट और एएनसी (ANC) सेल के इंचार्ज निरीक्षक परवीन मालिक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने तथ्यों और सूचनाओं के आधार पर चिन्हित की गई अवैध संपत्तियों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया।

Gurugram Police Action : गुरुग्राम पुलिस ने अपराध और नशे के सौदागरों के खिलाफ अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ाते हुए आज सेक्टर-10 इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई करीब 100 झुग्गियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन झुग्गियों का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के भंडारण और सप्लाई के लिए ‘सेफ हाउस’ के तौर पर किया जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि सेक्टर-10 स्थित अल्पाइन स्कूल के पीछे सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं और नशा तस्करों ने अवैध रूप से 100 से अधिक झुग्गियां बसा ली थीं। इन झुग्गियों की आड़ में बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की बिक्री और सप्लाई की जा रही थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में अपराध और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

डीटीपी (DTP) अधिकारी श्री आर.एस. भाट और एएनसी (ANC) सेल के इंचार्ज निरीक्षक परवीन मालिक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने तथ्यों और सूचनाओं के आधार पर चिन्हित की गई अवैध संपत्तियों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया। प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि इन अवैध झुग्गियों का सीधा संबंध नशे के व्यापार से रहा है। पूर्व में भी पुलिस ने यहाँ से महेंद्र उर्फ माही (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-10 थाने में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का मानना है कि इन अड्डों को ध्वस्त करने से नशा तस्करों की कमर टूटेगी।

गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन अपराधियों के विरुद्ध एक कड़ा संदेश है जो अपराध से अर्जित संपत्ति के दम पर फल-फूल रहे हैं। पुलिस ने ऐसे अन्य ठिकानों का भी विस्तृत खाका तैयार किया है जहाँ अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
पुलिस का कड़ा संदेश: “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भू-माफिया या तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध संपत्तियों को चिन्हित करने का काम जारी है और आने वाले दिनों में ऐसी और भी सख्त कार्यवाहियां देखने को मिलेंगी। -संदीप कुमार पुलिस प्रवक्ता










