Gurugram: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
गुरुग्राम जिला में यात्रा के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 मई को मानेसर, 17 मई को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र तथा 18 मई को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा।

Gurugram News Network – देशभक्ति के संदेश के साथ सशस्त्र बलों के सम्मान में गुरुग्राम जिला के मानेसर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह आईएमटी चौक, मानेसर से यात्रा की अगुवाई करेंगे।
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ सफल कार्रवाई की गई। सेना के इस अद्भुत पराक्रम और शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों और जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में अगले 11 दिनों तक तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है।
गुरुग्राम जिला में यात्रा के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 मई को मानेसर, 17 मई को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र तथा 18 मई को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को मानेसर में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे। इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, युवा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भागीदारी करेंगे ताकि राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश घर-घर पहुंच सके।










