3000 पुलिसकर्मी, एंटी-ड्रोन सिस्टम… Republic Day पर गुरुग्राम हाई अलर्ट, थ्री-लेयर चेकिंग से साइबर सिटी बनी छावनी

गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम (सेक्टर-38) सहित मानेसर, पटौदी, सुशांत लोक और सोहना में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के लिए विशेष 'थ्री-लेयर चेकिंग' लागू की गई है।

Republic Day Alert : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर साइबर सिटी गुरुग्राम पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुकी है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह रचा गया है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए न केवल जमीन पर 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, बल्कि आसमान से भी एंटी-ड्रोन सिस्टम के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम (सेक्टर-38) सहित मानेसर, पटौदी, सुशांत लोक और सोहना में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के लिए विशेष ‘थ्री-लेयर चेकिंग’ लागू की गई है। पहला घेरा बाहरी सीमाओं और प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर जांच। दूसरा घेरा समारोह स्थल के आसपास सादे कपड़ों में इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की तैनाती और तीसरा घेरा मुख्य मंच और वीआईपी दीर्घा के पास विशेष कमांडो दस्ता। इस बार सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी 5 समारोह स्थलों की रीयल-टाइम वीडियोग्राफी की जा रही है।

किसी भी अनाधिकृत ड्रोन या उड़ने वाली वस्तु को हवा में ही मार गिराने या निष्क्रिय करने के लिए विशेष टीमें तैनात हैं।  शहर में 52 रणनीतिक पुलिस नाके (11 स्थायी और 41 विशेष) लगाए गए हैं, जहाँ रात-दिन सघन तलाशी अभियान जारी है।

सुगम आवागमन के लिए 41 ट्रैफिक नाके लगाए गए हैं। परेड के दौरान सुबह के समय कुछ रूटों पर डायवर्सन रहेगा, इसलिए घर से निकलने से पहले पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि कानून तोड़ने वालों और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी लावारिस बैग, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत 112 पर दें। बिना अनुमति के निजी ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है। संदिग्ध सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!