Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम में कृष्णा चौक की बदलेगी सूरत, एनजीओ नया डिजाइन करेगा तैयार
पालम विहार रोड पर कृष्णा चौक एक अहम चौराहा है। चौराहा शीतला माता रोड, पालम विहार रोड, बजघेड़ा रोड (द्वारका एक्सप्रेस वे) को आपस में जोड़ता है।

Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम में सथित कृष्णा चौक कर सूरत बदली जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक गैर सरकारी संस्था को इसकी डीपीआर और डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। डिजाइन बनकर तैयार होगा, उसे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। जिला उपायुक्त और पुलिस विभाग से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आमंत्रित करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा।
पालम विहार रोड पर कृष्णा चौक एक अहम चौराहा है। चौराहा शीतला माता रोड, पालम विहार रोड, बजघेड़ा रोड (द्वारका एक्सप्रेस वे) को आपस में जोड़ता है। इस चौराहे पर रोजाना 50 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बन जाती है। मौजूदा समय में इस चौराहे के चारों तरफ स्लिप रोड नहीं है।
लोगों को यातायात सिग्नल के हरा होने का इंतजार करना पड़ता है। इस स्थिति में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें इस चौराहे पर लग जाती है। सुबह आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे और शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक इस चौराहे को पार करने में कई बार 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है।
कृष्णा चौक पर यातायात जाम का मामला जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पिछले साल उठा था। यातायात पुलिस ने आग्रह किया था कि इस चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाए। यातायात के हिसाब से सुगम बनाया जाए। इसके बाद जीएमडीए ने मौके पर जमीन की पैमाइश करवाई थी। इसमें पाया गया था कि करीब दो हजार वर्ग गज जमीन पर कब्जा है।

जीएमडीए के अधिकारी अनुसार कृष्णा चौक की डीपीआर और डिजाइन तैयार करने का काम एक गैर सरकारी संस्था को सौंपा हुआ है। दो दिन पहले भी इस संस्था को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इसकी डीपीआर जल्द तैयार की जाए। डीपीआर तैयार होने के बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसे रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इस डीपीआर के तहत इस चौराहे का निर्माण किया जाएगा।











