Gurugram News: गुरुग्राम में मूसलाधार बारिशसे बढ़ी आफत, SPR रोड पर सड़क धंसी , आवागमन हुआ बाधित

Gurugram News:   गुरुग्राम में आज सुबह आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी। शुक्रवार को गुरुग्राम शहर में दो घंटे में हुई 45 एमएम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया।

दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway)पर नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन पर हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। इस कारण हाईवे पर जाम भी लग गया। जलभराव के कारण लगे जाम के बीच वाहन चालकों को हाईवे से रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ा।

वहीं, दूसरी और सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर चौकी के सामने एक बार फिर से सड़क धंस गई। सड़क धंसने के बाद कोई हादसा न हो इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वहां एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को निकाला जा रहा है। बता दें कि यहां पर सड़क दो बार पहले भी धंस चुकी है।Gurugram News

बारिश के बाद सोहना एलिवेटिड रोड (Sohna Elevated Road) की सर्विस लेन पर जलभराव होने के कारण लोगों को सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई, इस कारण सुभाष चौक पर जाम लग गया। जलभराव के कारण सुबह लोग देरी से ऑफिस पहुंचे। इसके अलावा ओल्ड गुरुग्राम (Old Gurugram) इलाके में सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, सेक्टर-10, सेक्टर-15,भीम नगर, दयानंद कॉलोनी सहित 50 से ज्यादा इलाकों में जलभराव हुआ। Gurugram News

गुरुग्राम सहित पूरे एनसीआर(NCR) में आई तेज आंधी-बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। इसके चलते गर्मी से परेशान लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बता दें कि, गुरुग्राम के लोगों को गुरुवार को गर्मी से राहत की उम्मीद थी, लेकिन गर्म हवा चलने और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बूंदाबांदी का अनुमान जताया था।Gurugram News

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!