Gurugram News : बादशाहपुर की बावड़ी ,फर्रूखनगर का शीश महल और सोहना के लाल गुंबद का 15 करोड़ से होगा कायाकल्प

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश के 75 ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों में स्वच्छता अभियान की मुहिम को शुरू किया जा रहा है।

Gurugram News : हरियाणा सरकार के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक धरोहरों के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में गुरुग्राम में भी 15 करोड़ की अधिक लागत से तीन ऐतिहासिक इमारतों का कायाकल्प किया जाएगा। विरासत व पर्यटन मंत्री ने यह बात वीरवार को नारनौल में आयोजित सेवा पखवाड़े के दृष्टिगत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपनी धरोहर सहेजने के संकल्प को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गम्भीरता से सिद्धि तक लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि विरासत की हिफाज़त अभियान के तहत गुरुग्राम की प्राचीन धरोहरों को नई पहचान देने और उन्हें पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।

जिसमें जिले के फर्रुखनगर स्थित शीश महल के जीर्णोद्धार पर 4.54 करोड़ रुपये, सोहना के लाल गुंबद पर 6.77 करोड़ रुपये, और बादशाहपुर की बावड़ी पर 4.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन धरोहरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के बाद यहां देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को बेहतर अनुभव मिलेगा और गुरुग्राम का नाम पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत होगा।

पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प अपनी विरासत, धरोहरों को संजोने व उन्हें जन-जन की पहुंच में लाने का है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाने के लिए निरन्तर बड़े कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि के साथ राज्य संरक्षित स्थलों के संरक्षण, संवर्धन पर जोर दिया जा रहा है।

यह कदम हमारे अतीत का सम्मान, वर्तमान की जिम्मेदारी और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अवसर के तौर पर माना जाएगा। केंद्र-प्रदेश सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व व सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरी संवेदनशीलता के कारण ही यह ऐतिहासिक पहल सम्भव हो पाई है। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की धरती इतिहास की गवाह रही है। यहां की बावड़ियां, किले, महल, प्राचीन मंदिर व हवेलियां केवल पत्थरों की इमारतें नहीं हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान व गौरव का प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से हरियाणा एक सांस्कृतिक और पर्यटक मैत्री राज्य के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य स्मारकों की वास्तु विरासत को समझना, आगंतुकों को बेहतर अनुभव दिलाना व पर्यटन स्थलों की पहुंच व सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेश के 75 ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों में स्वच्छता अभियान की मुहिम को शुरू किया जा रहा है। आगामी दिनों में धरोहर स्थलों पर कार्यशालाओं व विरासत भ्रमण के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवा वर्ग को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि विरासत की हिफाजत मुहिम में वो अपनी जिम्मेदारी को अहसास कर सकें।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!