Gurugram News : लापरवाही बरतने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर बर्खास्त
पार्षद ने यह भी शिकायत की कि इस समस्या के बारे में बार-बार बताने के बावजूद सेनेटरी इंस्पेक्टर अमन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Gurugram News : गुरुग्राम नगर निगम ने सेनेटरी इंस्पेक्टर अमन (एचकेआरएन) को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया है। उन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है।
16 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला जन संपर्क एवं शिकायत समिति की बैठक के बाद की गई है। इस बैठक में वार्ड नंबर 27 के पार्षद ने मुख्यमंत्री को बताया था कि जैन मंदिर के पास सदर बाजार क्षेत्र में कचरे का ढेर लंबे समय से पड़ा हुआ था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

पार्षद ने यह भी शिकायत की कि इस समस्या के बारे में बार-बार बताने के बावजूद सेनेटरी इंस्पेक्टर अमन ने कोई कार्रवाई नहीं की। नगर निगम आयुक्त ने इन शिकायतों को गंभीर लापरवाही, कर्तव्य में चूक और सार्वजनिक हित में दिए गए निर्देशों की अवहेलना मानते हुए अमन को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।










