Gurugram News: बिजली कटौती से कई इलाकों में होगी परेशानी, पांच घंटे बंद रहेगी सप्लाई
जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की टीम सेक्टर-9 बिजली घर के पास स्थित इस लीकेज को ठीक करेगी। इस काम के कारण, सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

Gurugram News: शहर के सेक्टर-9 में बिजली की आपूर्ति गुरुवार को पांच घंटे तक बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। बिजली विभाग ने बताया कि पानी की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए यह फैसला लिया गया है।
जीएमडीए (गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की टीम सेक्टर-9 बिजली घर के पास स्थित इस लीकेज को ठीक करेगी। इस काम के कारण, सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
डीएचबीवीएन के उपमंडल अधिकारी साहिल गर्ग के अनुसार, इस कटौती से कई इलाकों में बिजली प्रभावित होगी। इनमें सेक्टर-10, विकास नगर, बसई रोड, बसई औद्योगिक क्षेत्र, न्यू कॉलोनी, गीता भवन, ज्योति पार्क, रवि नगर, फिरोज गांधी और पटौदी रोड के 11 केवी फीडर शामिल हैं।
उन्होंने निवासियों से सहयोग की अपील की है और बताया कि काम पूरा होते ही दोपहर 3 बजे के बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी।











