Gurugram News : पिटने के डर से क्लब के बाहर चलाई थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 65 थाने को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 63 में F Bar & Lounge के सामने सड़क पर फायरिंग हुई है जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची । फोरेंसिक टीम ने मौके से गोली का एक खोल भी बरामद किया है ।

Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर 63 एरिया में क्लब के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शनिवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 63 के F Bar & Lounge में पार्टी करने आए युवक युवती से कहासुनी के बाद आरोपी ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी है कि गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 65 थाने को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि सेक्टर 63 में F Bar & Lounge के सामने सड़क पर फायरिंग हुई है जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची । फोरेंसिक टीम ने मौके से गोली का एक खोल भी बरामद किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि F Bar & Lounge के बाहर खड़े शिकायतकर्ता आशीष ने पुलिस थाना आकर अपनी शिकायत देने के लिए कहा और पीड़ित ने थाना में हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि यह और इसके दोस्त F Bar & Lounge सेक्टर-63 में कुछ खाने पीने के लिए आए थे । यह गाड़ी बाहर खड़ी करके अपने दोस्त का इंतजार करने लगा तभी बगल में एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें 02 लड़के थे ।
उनमें से एक लड़के ने इसकी महिला दोस्त पर कमेंट पास किए तो इसने उनको मना किया कि ऐसा न करे, फिर इसी बात को लेकर इनके बीच कहासुनी/लड़ाई-झगड़ा हो गया और उनमें से एक लड़के ने रिवॉल्वर निकाली और चला दी तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से गाड़ी में सवार होकर चले गए । शिकायत मिलने के बाद सेक्टर 64 पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया ।
गुरुग्राम पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त शिकायतकर्ता ओर इनके बीच आपसी कहासुनी में लड़ाई-झगड़ा हो गया और शिकायतकर्ता के साथ कई दोस्त थे इन्होंने लड़ाई में मार खाने, पिटने के डर से अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चला कर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से गुरुग्राम पुलिस ने वो रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है जिससे आरोपी ने फायरिंग की थी । साथ ही गुरुग्राम पुलिस की टीम ने घटनास्थल से एक गोली का खोल भी बरामद किया है ।