Gurugram News: लंदन के बिजनेसमैन ने गुरुग्राम में 100 करोड़ में खरीदा फ्लैट

भारतीय मूल के सुखपाल सिंह आहलूवालिया डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं, जो यूके में रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वैश्विक सफलताओं के बावजूद उनका दिल हमेशा से भारत से जुड़ा हुआ है। उनके दोनों बेटों की शादी भी दिल्ली की बेटियों से हुई है।

Gurugram News: गुरुग्राम का लग्जरी रियल एस्टेट बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है। लंदन के प्रसिद्ध बिजनेसमैन सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ‘द कैमेलियास’ सोसाइटी में 100 करोड़ रुपए का एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। 11,416 वर्ग फुट का यह फ्लैट, जिसे हरियाणा के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है, सभी आधुनिक फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है।

भारतीय मूल के सुखपाल सिंह आहलूवालिया डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं, जो यूके में रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वैश्विक सफलताओं के बावजूद उनका दिल हमेशा से भारत से जुड़ा हुआ है। उनके दोनों बेटों की शादी भी दिल्ली की बेटियों से हुई है। अब वह भारत में अधिक समय बिताने की योजना बना रहे हैं और समाज सेवा पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।

यह अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट डीएलएफ द्वारा 2013 में लॉन्च किया गया था, जो 17.5 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 9 टावरों में कुल 429 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 80 करोड़ रुपये से शुरू होती है। आहलूवालिया के फ्लैट की कीमत लगभग 87,500 रुपये प्रति वर्ग फुट आंकी गई है। हर फ्लैट में दो डेक बनाए गए हैं, जहाँ से अरावली पहाड़ियों और गोल्फ कोर्स रोड का शानदार नजारा दिखता है। सोसाइटी को 25,000 से अधिक पेड़ों और तीन कृत्रिम झीलों के बीच बसाया गया है, जो यहाँ के निवासियों को एक शांत और प्राकृतिक वातावरण प्रदान करता है।

इस सोसाइटी में पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल हस्तियाँ फ्लैट खरीद चुकी हैं, जिनमें बोट (BoAt) के सह-संस्थापक अमन गुप्ता और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के मालिक जेसी चौधरी भी शामिल हैं। यह सौदा इस बात का प्रमाण है कि बड़े बिजनेसमैन अब बंगलों की जगह ऐसी अल्ट्रा-लग्जरी सोसाइटियों को पसंद कर रहे हैं, जो एक खास लाइफस्टाइल और सभी आधुनिक सुविधाएं एक ही जगह पर प्रदान करती हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!