Gurugram News: गुरुग्राम से नूंह तक अरावली में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, जल्द शुरू होगा काम, दो महीने में बनेगा डीपीआर

Gurugram News: हरियाणा की सैनी सरकार अरावली क्षेत्र में जंगल सफारी प्रोजेक्ट (Haryana Jungle Safari Update) पर काम कर रही है। हाल ही में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित यह परियोजना, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम होने वाली है। इस जंगल सफारी प्रोजेक्ट का शुभारंभ खुद पीएम मोदी कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह जंगल सफारी गुरुग्राम और नूंह जिलों में करीब 10 हजार एकड़ के फैलेगी। पहले चरण में करीब ढाई हजार एकड़ में काम शुरू किया जाएगा। डीपीआर अगले दो महीनों में तैयार होने की उम्मीद है। खबरों की मानें, तो मंत्री का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी की जाएगी।
खबरों की मानें, तो पहले जंगल सफारी परियोजना (Haryana Jungle Safari) पर्यटन विभाग के अंतर्गत थी, हालांकि, अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर इसकी जिम्मेदारी वन विभाग के पास है। इस प्रोजेक्ट में एक बड़े निवेश की प्लानिंग है और इसके संचालन के लिए PPP मॉडल पर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। जिस तरह गुजरात ने अपनी प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता ज्ञापन दिए हैं, उसी तरह हरियाणा में भी इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
रोजगार के अवसर भी होंगे
राव नरबीर सिंह ने कहा कि जंगल सफारी से स्वदेशी प्रजातियों का वनरोपण, मृदा स्वास्थ्य में सुधार, भूजल का पुनर्भरण और जैव विविधता का भी संरक्षण हो सकेगा। इससे न केवल पर्यावरण को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को वन मित्र योजना की तरह हरित रोजगार के मौके भी मिल सकेंगे।











