Gurugram News: इंफ्रास्ट्रक्चर से बदलेगी गुरुग्राम की तस्वीर, NH-48 पर 282 करोड़ की परियोजनाएं होंगी शुरू

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं से गुरुग्राम और रेवाड़ी जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों में बढ़ते यातायात दबाव, जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से निजात मिलेगी।

Gurugram News:  गुरुग्राम-जयपुर हाईवे (पुराना NH-8) पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए मंगलवार को 282 करोड़ की लागत से बनने वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं की शुरुआत की।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं से गुरुग्राम और रेवाड़ी जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों में बढ़ते यातायात दबाव, जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में चार नए फ्लाईओवर, नौ अत्याधुनिक फुटओवरब्रिज, सर्विस रोड का चौड़ीकरण और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नई नालियों का निर्माण शामिल है।

राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से 60,000 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, जबकि इससे पहले यह रफ्तार काफी धीमी थी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बजट में भी 550% की बढ़ोतरी हुई है, जो सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  • फ्लाईओवर: लगभग 267 करोड़ की लागत से पचगांव चौक, राठीवास, धारूहेड़ा और साहलवास में चार नए फ्लाईओवर बनेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।
  • फुट ओवरब्रिज: पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए 15 करोड़ की लागत से 9 स्थानों पर आधुनिक फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें रैंप की सुविधा होगी ताकि दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक भी आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
  • सड़क और जल निकासी: 58.8 किलोमीटर लंबी सड़क पर सर्विस रोड में सुधार, नई सर्विस रोड का निर्माण, और 18 किलोमीटर नई नालियां बनाई जाएंगी ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
  • सुरक्षा और पर्यावरण: सड़क सुरक्षा के लिए 2,475 साइनबोर्ड और रोड स्टड लगाए जाएंगे, साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 15,000 पौधे भी लगाए जाएंगे।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!