Gurugram News: गुरुग्राम से ट्रेफिक जाम होगा छूमंतर, यहाँ बनाया जाएगा 3 लेन का नया फ्लाईओवर
Delhi NCR News: गुरूग्राम में अब सफर को नए पंख लगने वाले हैं। सरकार ने जिले में आवागमन को आसान करने की योजना बनाई है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा।

Gurugram News: गुरूग्राम में अब सफर को नए पंख लगने वाले हैं। सरकार ने जिले में आवागमन को आसान करने की योजना बनाई है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक नया फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
फ्लाईओवर के निर्माण के लिए नई डीपीआर तैयार की जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में परामर्शदात्री कंपनी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बनने से द्वारका एक्सप्रेसवे से IMT मानेसर तक जाने वाले वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दादी सती चौक होते हुए आईएमटी मानेसर तक सड़क जाती है। द्वारका हाईवे पर 3 लेन के अंडरपास हैं। इस कारण वाहनों को दादी सती चौक पर जाम से जूझना पड़ता है।
लोगों को ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए जीएमडीए ने व्यस्त चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फ्लाईओवर 3-3 लेन का बनाया जाएगा। फ्लाईओवर बनने के बाद ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
जीएमडीए द्वारा तैयार की गई डीपीआर के अनुसार इस फ्लाईओवर को बनाने में 59 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। वहीं, परामर्शदात्री कंपनी द्वारा 83 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। यह हरियाणा सरकार से मिली प्रशासनिक मंजूरी से 25 करोड़ रुपये अधिक है।
ऐसे में कंपनी को नई डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। जीएमडीए दादी सती चौक से आईएमटी मानेसर तक नई सड़क बनाएगा। 3 लेन हाईवे के अलावा दोनों तरफ 2-2 लेन सर्विस रोड, फुटपाथ और बाइक लेन का निर्माण किया जाएगा।












