Gurugram News: गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में आज होगी पहली बैठक, सीनियर-डिप्टी मेयर का चुनाव फिर टला
सोमवार को गुरुग्राम नगर निगम में सीनियर-डिप्टी मेयर को लेकर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे सदन के पार्षद और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच गुटबाजी को देखा जा रहा है।

Gurugram News : गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में सोमवार का दिन राजनीतिक रूप से काफी हलचल भरा रहने वाला है। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को गुरुग्राम नगर निगम की पहली पूर्ण बैठक होने जा रही है। इसी तरह मानेसर नगर निगम में भी सदन की बैठक आयोजित होगी। दोनों ही बैठकों में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और निर्दलीय पार्षदों के बीच टकराव और हंगामे की आशंका है।
सोमवार को गुरुग्राम नगर निगम में सीनियर-डिप्टी मेयर को लेकर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे सदन के पार्षद और पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच गुटबाजी को देखा जा रहा है। दोनों पदों के लिए सहमति नहीं बनने से अब दोनों पदों पर चुनाव 15 अगस्त के बाद ही होने की संभावना है।
वहीं सोमवार को गुरुग्राम नगर निगम की बैठक का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। इस बैठक में पहली बार सभी पार्षद और अधिकारी शहर से जुड़ी समस्याओं पर आमने-सामने होंगे। मानेसर निगम में सोमवार को बैठक में वित्त एवं संविदा कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा।
पार्षद शहर की सबसे बड़ी समस्याओं जैसे सीवर जाम, जलभराव, और सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों से सवाल-जवाब करेंगे। पार्षद इन समस्याओं का स्थायी समाधान चाहते हैं और उम्मीद है कि वे अधिकारियों से सीधे जवाब मांगेंगे। यह बैठक गुरुग्राम में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के रिश्तों की दिशा भी तय करेगी। बैठक का आयोजन सेक्टर-18 स्थित हिपा कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा।

मानेसर नगर निगम में भी आज सदन की बैठक में वित्त एवं संविदा कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है। यह चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि यहाँ भाजपा और निर्दलीय पार्षदों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। मानेसर निगम में भाजपा के पास 12 पार्षद हैं, जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 8 है। इस कमेटी के सदस्यों का चुनाव बहुमत के आधार पर होगा।
कमेटी निगम के महत्वपूर्ण वित्तीय फैसलों और टेंडरों को मंजूरी देती है, इसलिए इस पर नियंत्रण पाने के लिए दोनों खेमे पूरी कोशिश करेंगे। यह बैठक मानेसर निगम में भविष्य की राजनीति और सत्ता के समीकरणों को साफ कर देगी।











