Gurugram News: गुरुग्राम वालों के लिए खुशखबरी, Civil Hospital में 30 बेड की हुई बढ़ोतरी, जल्द शुरू होगा सर्जिकल वार्ड
गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में 1 जुलाई (यानि कल) से 30 अतिरिक्त बेड हो जाएंगे। इससे जहां बेड की कमी दूर होगी

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में 1 जुलाई (यानि कल) से 30 अतिरिक्त बेड हो जाएंगे। इससे जहां बेड की कमी दूर होगी, वहीं कैंसर रोगियों को भी अब बेड की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार भवन की दूसरी मंजिल पर 30 बेड का नया सर्जिकल वार्ड लगभग बनकर तैयार हो गया है।
कैंसर रोगियों के लिए भी 6 बेड आरक्षित रहेंगे
नवनिर्मित सर्जिकल वार्ड जुलाई से चालू हो जाएगा। इसमें कैंसर रोगियों के लिए 6 बेड आरक्षित हैं। अस्पताल में अब बेड की कमी नहीं रहेगी, क्योंकि गंभीर कैंसर रोगी कई बार इलाज की उम्मीद में पहुंचते हैं और उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ती है।
सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) बेड की कमी से जूझ रहा है। ओपीडी (OPD) में रोजाना 2300 से 2500 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें कई गंभीर रोगियों को भर्ती कर इलाज की जरूरत होती है। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है।
ऐसे में मरीजों को बेड की कमी के कारण भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 30 बेड के नए वार्ड के निर्माण के लिए 37 लाख रुपये का बजट जारी किया था। अब नया वार्ड लगभग बनकर तैयार हो चुका है।
नए 30 बेड के सर्जिकल वार्ड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सोमवार को बाकी काम पूरा हो जाएगा। 1 जुलाई से नए वार्ड को मरीजों के दाखिले के लिए खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 30 बेड के वार्ड से मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। नए वार्ड में छह बेड कैंसर रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल की अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए काम चल रहा है।
ऐसे में मरीजों को बेड की कमी के कारण भटकना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग ने 30 बेड के नए वार्ड के निर्माण के लिए 37 लाख रुपये का बजट जारी किया था। अब नया वार्ड लगभग बनकर तैयार हो चुका है।
वातानुकूलित वार्ड (air-conditioned) में छह बेड कैंसर रोगियों के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि 24 बेड सर्जरी और गंभीर रोगियों के लिए दिए जाएंगे। वार्ड में एसी, बेड और स्टाफ ड्यूटी लगाने समेत अन्य काम लगभग पूरे हो चुके हैं। 30 बेड के नए सर्जिकल वार्ड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
1 जुलाई यानि कल से नए वार्ड को मरीजों के भर्ती के लिए खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। 30 बेड के वार्ड से मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। नए वार्ड में छह बेड कैंसर रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। अस्पताल की अन्य सुविधाओं के विस्तार का काम चल रहा है।