Gurugram News: गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे अब नहीं दिखेगा कचरा, जीवीपी पर रहेगी नजर, नया टेंडर जारी

नगर निगम अब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। हाईवे के दोनों ओर जीवीपी यानी कूड़ा संवेदनशील प्वाइंटों की नियमित सफाई के लिए छह माह का नया टेंडर जारी किया गया है।

Gurugram News: नगर निगम अब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। हाईवे के दोनों ओर जीवीपी यानी कूड़ा संवेदनशील प्वाइंटों की नियमित सफाई के लिए छह माह का नया टेंडर जारी किया गया है। टेंडर के तहत हाईवे के किनारे करीब 20 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाईकर्मियों की टीमें और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तैनात की जाएंगी, जो रोजाना कूड़ा उठाएंगी।

दिल्ली-जयपुर हाईवे से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं। ऐसे में किनारों पर बिखरा कूड़ा और मलबा शहर की छवि खराब करता है। नगर निगम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और अब विशेष सफाई अभियान शुरू किया है।

यहां हाईवे किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है

शहर में सेक्टर 31, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक ग्रीन बेल्ट, राज नगर, नाहरपुर रूपा, खांडसा, खेड़कीदौला और नरसिंहपुर ऐसे स्थान हैं, जहां हाईवे किनारे मलबा और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन बिंदुओं की पहचान की जा रही है और एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

नगर निगम के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने बताया कि हाईवे के दोनों तरफ विशेष टीमें तैनात की जाएंगी, जो प्रतिदिन संवेदनशील बिंदुओं से कूड़ा हटाएगी। इससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। लापरवाही बरतने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर में सेक्टर 31, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक ग्रीन बेल्ट, राज नगर, नाहरपुर रूपा, खांडसा, खेड़कीदौला और नरसिंहपुर ऐसे स्थान हैं, जहां हाईवे किनारे मलबा और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन बिंदुओं की पहचान की जा रही है और एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग
नगर निगम एक्सईएन सुंदर श्योराण ने बताया कि हाईवे के दोनों ओर विशेष टीमें तैनात कर प्रतिदिन संवेदनशील स्थानों से कूड़ा साफ करवाया जाएगा। इससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। लापरवाही बरतने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!