Gurugram News : जन्मदिन की पार्टी में कम पड़ गई थी शराब, दिल्ली से गुरुग्राम सस्ती शराब लेने पहुंचे और फिर हो गया कांड….

आरोपी दिल्ली के द्वारका में अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में आए थे लेकिन शराब कम पड़ने की वजह से गुरुग्राम से सस्ती शराब खरीदने के लिए आए थे ।

Gurugram News : बीयर खरीदने पर डिस्काउंट नहीं दिया तो आरोपियों ने वाइन शॉप के सेल्समैन को बुरी तरह पीट दिया गया और फिर बाद में पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी भी दी गई । अब इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी मिली है कि दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शराब कम पड़ गई तो डिस्काउंट पर दिल्ली से गुरुग्राम शराब लेने आए थे आरोपी । (Delhi Liquor)

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को 29 जनवरी को बजघेड़ा इलाके की टाइम्स ऑफ वाइन शॉप के ऑपरेटर ने गुरुग्राम पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि 27 जनवरी की रात उनकी वाइन शॉप पर एक गाड़ी में सवार होकर 03 युवक आए और शराब व बीयर की बोतलें खरीदीं । भुगतान के समय उन्होंने शराब पर डिस्काउंट की मांग की । जब इसने डिस्काउंट के लिए ठेकेदार से बात कराने की बात कही तो उन्होंने ठेके के स्टॉफ पर ही डिस्काउंट देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया । (Wine Shop In Gurugram)

इसी दौरान उनमें से एक युवक ने स्वयं को ठेकेदार बताते हुए इसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी और कहने लगे आज डिस्काउंट लेकर ही जाएंगे। फिर उनमें से एक युवक गाड़ी से एक गन लेकर ठेके के अंदर घुसने लगा तो इसने आत्मरक्षा में डंडे का प्रयोग किया ।

इसके उपरांत उन्होंने दोबारा ठेके के कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा शराब के स्थान पर बीयर की बोतलों की मांग करते हुए पुनः डिस्काउंट को लेकर झगड़ा किया। उन्होंने बीयर की बोतलों का भुगतान तो कर दिया, लेकिन पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बजघेड़ा पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया । (Dwarka Expressway)

मारपीट करने वाले आरोपी दिल्ली से गिफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 30 जनवरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरिपियों की पहचान हर्ष और अक्षित के रुप में हुई है । दोनों आरोपी एमबीए और बीबीए पास हैं और दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं । आरोपी हर्ष नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि आरोपी अक्षित दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है ।

दोस्त के जन्मदिन में कम पड़ गई थी शराब

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में शराब कम पड़ने के कारण ये शराब खरीदने के लिए गुरुग्राम के ठेके पर आए थे । शराब पर डिस्काउंट को लेकर ठेके के कर्मचारियों से कहासुनी होने पर इन्होंने मारपीट व धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 कार तथा 01 पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया गया है । (Birthday Party)

पिस्टल नहीं लाइटर से डराया

गुरुग्राम पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वाइन शॉप के ऑपरेटर को पिस्टल दिखाई गई थी वो दरअसल असली पिस्टल नहीं बल्कि पिस्टलनुमा लाइटर है । जिसकों इन्होनें अंधेरा होने की वजह से पिस्टल जैसा दिखाने की एक्टिंग की थी । (Gurugram News)

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!