Gurugram News: दिल्ली-NCR में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इसकी जानकारी साझा की। दिल्ली और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में लोगों ने इन झटकों को महसूस किया।

Gurugram News Network – दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। यह इस हफ्ते में दूसरी बार है, जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धरती कांपी है।

शुक्रवार को शाम 7 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जैसे एनसीआर के कई हिस्सों में भी लोगों ने इन झटकों को महसूस किया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है।

खास बात यह है कि इससे ठीक एक दिन पहले, गुरुवार सुबह भी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, और वे घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जमा होते देखे गए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इन लगातार आ रहे झटकों ने गुरुग्राम सहित पूरे क्षेत्र में भूकंप के खतरे को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

 


 

Earthquake Parameters

Magnitude : 3.7
Date : 11/07/2025
Time : 19:49:43 IST
Latitude : 28.68 N
Longitude : 76.72 E
Depth : 10 Km
Region : Jhajjar, Haryana

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!