Gurugram News: अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर चला DTP का पीला पंजा
DTP अमित मधोलिया ने बताया कि गांव कार्टरपुरी में सात एकड़ में फैली एक अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इसमें 12 डीपीसी (डैम प्रूफ कोर्स), 5 बाउंड्री वॉल और 5 निर्माणाधीन व बन चुके मकानों को तोड़ दिया गया।

Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध निर्माणों और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने पालम विहार थाना क्षेत्र में यह तोड़फोड़ और सीलिंग अभियान चलाया।
DTP अमित मधोलिया ने बताया कि गांव कार्टरपुरी में सात एकड़ में फैली एक अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इसमें 12 डीपीसी (डैम प्रूफ कोर्स), 5 बाउंड्री वॉल और 5 निर्माणाधीन व बन चुके मकानों को तोड़ दिया गया।
इसके अलावा पालम विहार स्थित सेलिब्रिटी होम्स नामक लाइसेंसशुदा कॉलोनी में भी कार्रवाई की गई। यहाँ स्टिल्ट एरिया में अवैध रूप से चल रहे एक फ्रेश मार्ट को सील कर दिया गया।
यह कार्रवाई शहरी क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन कर हो रहे अवैध निर्माणों और व्यावसायिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।











