Gurugram News : ‘बारिश बनी क़ातिल’ तीन दिन बाद जलभराव कम हुआ तो मिला वेटर का शव
गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद जलभराव और लापरवाही के कारण 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नाले में वेटर का शव, छात्रों की डूबकर मौत और करंट से तीन की जान गई।

Gurugram News – गुरुग्राम में बुधवार को हुई बारिश अब कातिल साबित हो रही है । भारी बारिश के बाद हुए जलभराव को तीन दिन बीत चुके हैं और तीन दिन बीत जाने के बाद अब खुले नाले से 22 वर्षीय युवक का एक और शव बरामद हुआ है । जब सड़क किनारे नाले का जलस्तर घट गया तो शव ऊपर आ गया जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ । गुरुग्राम की बारिश में हुए जलभराव के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है ।
अब सवाल उठ रहा है कि गुरुग्राम में लापरवाही के चलते हुए इन 8 मौतों का असली गुनहगार कौन है । जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5 बजे सेक्टर 29 पुलिस थाने की टीम को सूचना मिली कि सुशांत लोक फेस 1 के A Block में सड़क किनारे बने नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है । सूचना मिलन के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया । शव की पहचान नेपाल निवासी 22 वर्षीय नरेश के रुप में हुई है । Water Logging

सेक्टर 29 SHO रवि कुमार ने बताया कि मृतक नरेश का शव जहां मिला उसका परिवार वहीं पास में ही किराए के मकान में रहता है । एसएचओ ने गुरुग्राम न्यूज़ को बताया कि परिजनों ने पूछताछ में बताया कि नरेश गुरुग्राम में ही एक कैफे में वेटर का काम करता था और 9 जुलाई बुधवार की शाम घर से गया था लेकिन वापिस नहीं लौटा । शनिवार शाम को नरेश का शव नाले में पड़ा मिला ।
एसएचओ के मुताबिक प्रथम दृष्टि में प्रतीत होता है कि नरेश की मौत जलभराव में डूबने की वजह से हुई है, शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है, लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा । परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है इसीलिए अभी किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है ।

बारिश के बाद हुए जलभराव में सात लोगों की हुई थी मौत
बता दे कि बुधवार को हुई बारिश के बाद तीन लोगों की करंट लगने और चार लोगों की डूबने से मौत हो गई थी । इसमें अरावली में घूमने गए जहां झरने में नहाने के लिए पांच छात्र कूदे थे, जिसमें तीन दोस्तों की डूब कर मौत हो गई थी । वहीं सोहना रोड पर शीशपाल विहार के पास नाला खुला पड़ा हुआ था और जलभराव के चलते उसमें गिरने से ऑटो चालक की मौत हो गई थी । जबकि सेक्टर-49 में स्ट्रीट लाइट से करंट लगने पर ग्राफिक्स डिजाइनर की मौत हो गई थी । Rain
इसके अलावा अर्जुन नगर में लोहे के शटर से युवक की करंट लगने से बुधवार रात को मौत हो गई थी,जो अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था । सेक्टर-18 में स्थित जेनपेक्ट चौक के पास बिजली के खंभे से करंट लगने पर डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई थी । सेक्टर 50 थाने की पुलिस ने ग्राफीक्स डिजाइनर की मौत मामले में बिजली निगम और शीशपाल विहार के पास ऑटो चालक की डूब कर मौत मामले में पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज किया है ।

कौन है इन मौतों का जिम्मेवार ?
मॉनसून से पहले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और गुरुग्राम जिला के नगर निगम कमिश्नर से दावा किया था कि इस साल गुरुग्राम में जलभराव से निपटने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं लेकिन बावजूद इसके मात्र 133 MM बारिश के बाद पूरा गुरुग्राम तालाब में तब्दील हो गया जिसके बाद ये हादसे सामने आए । अब सवाल उठ रहा है कि गुरुग्राम में जलभराव के बाद हुईं इन 8 मौतों का गुनहगार कौन है ?










