Gurugram News: गुरुग्राम के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आगे बढ़ी डेट, अब इस दिन आएगी दूसरी मेरिट लिस्ट
गुरुग्राम के कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों ने मंगलवार देर शाम तक फीस जमा करवाकर अपनी सीट पक्की कर ली, जबकि दूसरी प्रोविजनल लिस्ट पर संशय बरकरार है।

Gurugram News: गुरुग्राम के कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों ने मंगलवार देर शाम तक फीस जमा करवाकर अपनी सीट पक्की कर ली, जबकि दूसरी प्रोविजनल लिस्ट पर संशय बरकरार है।
विभाग ने स्नातक पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट के तहत प्रवेश फीस जमा करवाने के लिए एक दिन का समय बढ़ाया था।
30 जून की दोपहर में विभाग ने कॉलेजों को पत्र भेजकर विद्यार्थियों को मिले अतिरिक्त समय की जानकारी दी। एक दिन और बढ़ने से अब मेरिट लिस्ट का शेड्यूल बदल जाएगा।
हालांकि शेड्यूल में बदलाव के बारे में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं है। दूसरी मेरिट लिस्ट 3 जुलाई में जारी होने की संभावना नहीं
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में दाखिले के नोडल अधिकारी संजय कत्याल ने बताया कि विभाग ने पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले की तिथि एक दिन बढ़ा दी है।
इस बीच शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्नातक पाठ्यक्रमों की दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तय शेड्यूल के अनुसार 2 जुलाई को जारी होनी है।
दूसरी मेरिट लिस्ट 3 जुलाई को जारी होनी मुश्किल है, खाली सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग 9 जुलाई से शुरू होगी। 10 जुलाई को नए आवेदकों के लिए एडमिशन पोर्टल फिर से खुल जाएगा। इसके बाद 24 जुलाई तक लेट फीस के साथ एडमिशन दिए जाएंगे।