Gurugram News : बारिश में घर पहुंचने का ये जुगाड़ आज वायरल है, कॉरपोरेट कर्मचारियों का अतरंगी तरीका, Video Viral
सोशल मीडिया पर भी हर कुछ दिनों में ऐसा कोई न कोई वीडियो दिख ही जाता है जिसमें लोगों के जुगाड़ नजर आते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें यूनिक जुगाड़ नजर आया। आइए उसके बारे में बताते हैं ।

Gurugram News Network : ‘कर ले जुगाड़ कर ले, कर ले कोई जुगाड़’ फिल्म फुकरे का ये गाना ऐसे ही नहीं बन गया । भारत में कहीं कोई मुसीबत आ जाए लेकिन भारतवासी कभी किसी मुसीबत के आगे हार नहीं मानते । चाहे वो कितनी भी बड़ी मुसीबत ही क्यों ना हो । चाहे भारत का कोई भी हिस्सा हो लोग मुसीबत से निकलने के लिए जुगाड़ निकाल ही लेते हैं और झट से मुसीबत को भी अलविदा कह देते हैं । आपके साथ भी जीवन में कोई ना कोई ऐसी घटना हुई होगी जब आप किसी मुसीबत में फंसे हो और आपने भी कोई जुगाड़ लगाया हो ।
सोशल मीडिया पर भी हर कुछ दिनों में ऐसा कोई न कोई वीडियो दिख ही जाता है जिसमें लोगों के जुगाड़ नजर आते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें यूनिक जुगाड़ नजर आया। आइए उसके बारे में बताते हैं ।

गुरुग्राम की बारिश और जुगाड़
आपको याद ही होगा कि सोमवार को गुरुग्राम में ऐसी बारिश हुई कि सब कुछ जलमग्न हो गया । सड़कों पर कमर से ऊपर तक पानी भर गया । हर तरफ जलप्रलय आ गया और ऐसे में गाड़ियां- दोपहिया वाहन सड़कों पर ही फंस गए । ऐसे हालात में गुरुग्राम में चलने वाली ओला ऊबर टैक्सियां भी बंद हो गई लेकिन शाम के वक्त दफ्तरों की छुट्टी होने के बाद लोग अपने घर कैसे जाएं । कहते है ना कि आपदा ही आविष्कार की जननी है ।

तो बस फिर क्या था अगर ओला ऊबर या बस नहीं चल रहे हैं तो गुरुग्राम के कॉरपोरेट जगत में काम करने वाले लोगों ने भी ऐसी आपदा में जुगाड़ लगा ही लिया । गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के बीच नौकरी करने वाले लोगों ने पोर्टर कंपनी से मिनी ट्रक बुक करा लिया । अब आप सोच रहे होंगे कि मिनी ट्रक में तो कोई सामान ट्रांसफर करना होगा लेकिन ऐसा नहीं है । यहां काम आया देसी जुगाड़ ।
मिनी ट्रक के आते ही उसमें कॉरपोरेट में काम करने वाले नौकरीपेशा लोग एक एक चढने लगे और गुरुग्राम के जलभराव को ठेंगा दिखाते हुए आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक जा पहुंचे । दरअसल अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसके चार ही दिनों में 25 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं ।

ये रहा पूरा वीडियो

View this post on Instagram










