Gurugram News : गुरुग्राम में काली स्कॉर्पियो का आतंक, डिलीवरी ब्वॉय को जबरदस्ती कुचला – LIVE VIDEO

Gurugram News : गुरुग्राम में एक बार फिर से काली स्कॉर्पियों चालक का आतंक देखने को मिला है जहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियों ने डिलीवरी ब्वॉय को गाड़ी से टक्कर मार दी, जब वहां पर मौजूद बाकी लोगों ने इसका विरोध जताया तो स्कॉर्पियों चालक ने गुस्से में आकर कई बार डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी जिससे डिलीवरी ब्वॉय की टांग टूट गई और आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया । (Swiggy Delivery Boy)
दरअसल घटना गुरुग्राम के सेक्टर 93 इलाके के हयातपुर गांव के पास की है । जब रविवार रात करीब 10 बजे टिंकू पंवार नाम का डिलीवरी ब्वॉय सड़क किनारे खड़ा हुआ था तो अचानक वहां पर एक काले रंग की स्कॉर्पियों तेज़ रफ्तार में आई और सड़क किनारे खड़े हुए डिलीवरी ब्वॉय को उसकी बाइक समेत टक्कर मार दी । (Black Scorpio)
जब वहां पर मौजूद अन्य डिलीवरी ब्वॉयज़ ने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक गुस्से में आ गया और उसने अपनी गाड़ी वापिस घुमाई और सड़क किनारे खड़े डिलीवरी ब्वॉय को अपनी कार से कुचलने का प्रयास किया । ये पूरी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई । आरोपी चालक डिलीवरी ब्वॉय को कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया । (Hit And Run Case)
जानकारी ये भी मिली है कि मौके पर मौजूद बाकी डिलीवरी ब्वॉयज ने कूदकर अपनी जान बचाई । आरोपी के मौके से भागने के बाद साथी डिलीवरी ब्वॉयज़ ने घायल टिंकू पंवार को अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल को ICU में रखा गया है । पुलिस ने जानकारी दी है कि घायल को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । (Gurugram Crime News)
अभी सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन की एक टीम रेवाड़ी अस्पताल घायल का बयान लेने के लिए गई हुई है ताकि घायल के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा सके । सेक्टर 10 स्टेशन एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । मामले में जांच की जा रही है । (Haryana News)












