Gurugram News: गुरुग्राम में एक साथ चले 3 बुलडोजर, मार्किट कमेटी ने 150 से अधिक अवैध कब्जे को किया ध्वस्त
मार्केट कमेटी ने मंगलवार को पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घंटे तक अभियान चला।

Gurugram News: मार्केट कमेटी ने मंगलवार को पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घंटे तक अभियान चला। तीन जेसीबी ने दुकानों के आगे लगी टीन की चादरें हटाई। टीम ने अनाज मंडी व सब्जी मंडी में दुकानों के आगे टीन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया।
दो-तीन स्थानों पर टीम का दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल के सामने विरोध नहीं चल सका। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजपाल खटाना ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। जेसीबी ने दुकानों के आगे लगी टीन की स्लैब उखाड़ी और मंडी में खड़ी रेहड़ी-फड़ी वालों को पीले पंजे से तोड़ दिया तथा अवैध रूप से खड़ी रेहड़ी-फड़ी वालों को जब्त कर लिया और दर्जनों रेहड़ी-फड़ी वालों को ट्रैक्टर में भरकर ले गए।
अनाज मंडी में पूर्व मंत्री के कार्यालय के सामने लगी टीन भी हटाई गई, हालांकि कार्यालय में मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने पहले ही कार्यालय के सामने लगे शेड को हटाना शुरू कर दिया था। 160 दुकानदारों को नोटिस दिए गए।
मार्केट कमेटी ने अनाज व सब्जी मंडी के दुकानदारों को अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए तीन बार नोटिस जारी किए थे। इसके अलावा दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया। दुकानदारों ने मंडी में तीन जगह विरोध प्रदर्शन भी किया था।
दुकानदारों को समय दिया गया था
मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था, लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। स्थानीय विधायक दुकानदारों की समस्याएं सुनने के लिए मंडी पहुंचे थे। उस समय विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की सलाह दी थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मार्केट कमेटी सचिव नरेश यादव के फोन कई बार घनघनाए। दुकानदार अपने मालिकों को फोन करते रहे लेकिन सचिव ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्रवाई के दौरान फोन नहीं उठाया और कार्रवाई पूरी करने के बाद ही कार्रवाई रोकी। अनाज व सब्जी मंडियों में अतिक्रमण चरम पर था।
वे खोखले थे। सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे 15 फीट से अधिक टीन शेड के चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण से परेशानी हो रही थी। शिकायतें थीं कि अतिक्रमण के कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, फसल के सीजन में मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करना मुश्किल हो रहा है।
दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार तीन नोटिस जारी किए गए लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया। उच्च अधिकारियों के अतिक्रमण हटाने के आदेश की अनुपालना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्रवाई की गई।