Gurugram News

Gurugram : NCB ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर को दबोचा, 2.986 किलोग्राम गांजा बरामद

 नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरिक्षक महेंद्र अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर 65 गुरुग्राम के एरिया में मौजूद थे।

Gurugram News Network – हरियाणा को नशा मुक्त करने के अभियान में लगातार सफलता प्राप्त करते हुए, हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की गुरुग्राम यूनिट ने जिले के सेक्टर 65 थाना एरिया में स्थित सेक्टर 62 से एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लगभग 3 किलोग्राम (2.986 किलोग्राम) अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है।

ऑपरेशन की जानकारी:

 नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक संदीप सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक  पंकज कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरिक्षक महेंद्र अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर 65 गुरुग्राम के एरिया में मौजूद थे।

उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर अपनी अवैध नशीले पदार्थ लेकर सालट एंड स्टेज रेस्टोरेंट, सेक्टर 62 के नजदीक तस्करी करने वाला है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार सालट एंड स्टेज रेस्टोरेंट के पास से आरोपी को काबू किया।

आरोपी की पहचान व बरामदगी:

आरोपी की पहचान अखिलेश उर्फ सुनील पुत्र श्याम बाबू के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का रहने वाला है। राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2.986 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

कानूनी कार्यवाही और आगे की जांच:

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 65, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

हरियाणा एनसीबी ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे, तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!