Gurugram: नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम-फरीदाबाद और नोएड़ा तक दौड़ेगी,60 किलोमीटर लंबा रूट तैयार
फरीदाबाद में तीसरा स्टेशन बाटा चौक और चौथा स्टेशन सेक्टर-85-86 के समीप होगा। इसके बाद यह नोएडा में प्रवेश कर जाएगी। पांचवां स्टेशन नोएडा के सेक्टर-142-168 और छठा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाने की योजना है।

Gurugram News Network – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना को तैयार किया। योजना को मंजूरी के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) को मंजूरी के लिए भेजा है। अब डीपीआर तैयार होगी।
एनसीआरटीसी की योजना के मुताबिक गुरुग्राम-ग्रेटर नोएडा वाया फरीदाबाद नमो भारत ट्रेन रूट की लंबाई करीब 60 किमी होगी। इसमें छह स्टेशन होंगे। पहले स्टेशन का निर्माण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर इफको चौक के पास बनेगा। दूसरा स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में बनाया जाएगा। गोल्फ कोर्स रोड से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड होते हुए नमो भारत ट्रेन फरीदाबाद में पहुंच जाएगी।

फरीदाबाद में तीसरा स्टेशन बाटा चौक और चौथा स्टेशन सेक्टर-85-86 के समीप होगा। इसके बाद यह नोएडा में प्रवेश कर जाएगी। पांचवां स्टेशन नोएडा के सेक्टर-142-168 और छठा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा में यह प्रस्तावित ट्रेन गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत कॉरीडोर से जुड़ जाएगी।
नमो भारत ट्रेन रूट को 180 किमी प्रति घंटा स्पीड के हिसाब से डिजाइन किए जाने की योजना है। ऐसे में कम से कम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार यह नमो भारत ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी। हर पांच से सात मिनट में ट्रेन इस रूट पर उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है। करीब 15 हजार करोड़ रुपये का खर्च इस रूट पर आने का अनुमान है।

नमो भारत ट्रेन इफको चौक से शुरू होगी, जो डॉ. बीआर अंबेडकर मार्ग, ब्रिगेडियर ओसमान चौक से होते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर एआईटी चौक के समीप पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन घाटा चौक, ग्वाल पहाड़ी चौक से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर चलेगी। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर 18.4 किमी चलने के बाद यह फरीदाबाद में शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए एनआईटी फरीदाबाद में पहुंच जाएगी।
विश्वकर्मा सेतु और दिल्ली-पलवल रेलवे लाइन को पार करते हुए यह बाटा चौक पर पहुंच जाएगी। यहां से सेक्टर-85-86 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क से होते हुए यह एफएनजी रोड और यमुना को पार करते हुए नोएडा में प्रवेश कर जाएगी। नोएडा में सेक्टर-142 स्थित मेट्रो स्टेशन के समीप से होते हुए गुर्जर रोड और हिंडन नदी को पार करते हुए ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा में प्रवेश करेगी। हैबतपुर और दादरी मेन रोड होते हुए यमुना जंक्शन के समीप सूरजपुर में पहुंचेगी।










