Gurugram में 410 प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस जारी, जल्द होगी सीलिंग, कहीं आपने तो नहीं की ये गलती ?
नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 410 नोटिस जारी किए जा चुके हैं । वहीं, नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान न करने वाली 55 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है

Gurugram : गुरुग्राम नगर निगम द्वारा लगातार चलाए जा रहे सीलिंग अभियान के तहत अब नगर निगम ने अपने क्षेत्र में 410 लोगों को नोटिस जारी किए हैं जिनकी प्रॉपर्टी को जल्द ही सील किया जा सकता है । पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम नगर निगम की टीमों ने गुरुग्राम 55 से ज्यादा प्रॉपर्टीज़ को सील किया है क्योंकि उन्होनें भारी भरकम प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया था । अब गुरुग्राम की 410 प्रॉपर्टी निशाने पर है ।
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के माध्यम से राजस्व बढ़ाने को लेकर किए जा रहे सतत, योजनाबद्ध और सख्त प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं । निगम की टैक्स ब्रांच द्वारा डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के चलते चालू वित्त वर्ष में अब तक 295 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स राशि निगम के खजाने में जमा हो चुकी है। यह निगमायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।
नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 410 नोटिस जारी किए जा चुके हैं । वहीं, नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान न करने वाली 55 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है । इन नोटिसों और सीलिंग की कार्रवाई के परिणामस्वरूप लगभग 30 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स राशि की वसूली संभव हुई है। निगम अधिकारियों के अनुसार, राजस्व वसूली को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा । अगर आपने भी अपनी प्रॉपर्टी का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक जमा नहीं कराया है तो आपकी प्रॉपर्टी को भी सील किया जाएगा ।
पीजी प्रॉपर्टीज के मामले में टैक्स चोरी रोकने पर विशेष फोकस
प्रॉपर्टी टैक्स संग्रह को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए हाल ही में जोनल टैक्सेशन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए पांच प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इन बिंदुओं में सर्वम कॉल डेटा के माध्यम से प्राप्त लीड्स को भुगतान में परिवर्तित करना, डीएलएफ क्षेत्रों में टीसीपी द्वारा रिपोर्ट किए गए उल्लंघनों पर कार्रवाई,

हाउसिंग डॉट कॉम एवं मैजिकब्रिक्स से प्राप्त पीजी से संबंधित डेटा का विश्लेषण, साल्ट स्टेज व हाउजर जैसे ऑनलाइन पीजी प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग तथा निगम की विज्ञापन शाखा द्वारा साझा किए गए पीजी से जुड़े अवैध विज्ञापनों का डेटा शामिल है । इन सभी स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नगर निगम गुरुग्राम ने अब पीजी प्रॉपर्टीज के माध्यम से की जा रही टैक्स चोरी पर कड़ा शिकंजा कसने का निर्णय लिया है।
प्रॉपर्टी मालिकों पर प्रमाण प्रस्तुत करने का दायित्व
नगर निगम गुरुग्राम ने स्पष्ट किया है कि अब पीजी के रूप में उपयोग की जा रही प्रॉपर्टीज के मामलों में प्रमाण प्रस्तुत करने का दायित्व संबंधित प्रॉपर्टी मालिक पर होगा। डिफॉल्ट रूप से यह माना जाएगा कि संबंधित प्रॉपर्टी का उपयोग पीजी के रूप में आकलन अवधि की शुरुआत (जैसे 2010-11) या जिस वर्ष वह क्षेत्र नगर निगम की सीमा में शामिल हुआ, उसी समय से किया जा रहा है ।
हालांकि, यदि किसी प्रॉपर्टी मालिक के पास इससे अलग तथ्य सिद्ध करने के लिए वैध दस्तावेज या प्रमाण उपलब्ध हैं, तो वे नियमानुसार करेक्शन एप्लीकेशन या अपील दायर कर सकते हैं। निगम का उद्देश्य पारदर्शी व्यवस्था के तहत निष्पक्ष टैक्स निर्धारण एवं वसूली सुनिश्चित करना है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स की पूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध वसूली निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहर के विकास कार्यों, बुनियादी सुविधाओं और नागरिक सेवाओं को मजबूत करने के लिए राजस्व संग्रह अत्यंत आवश्यक है और इसी दिशा में भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी ।












