Gurugram: खेड़की दौला टोल को स्थानांतरण करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट 30 दिन में होगी तैयार
1500 करोड़ रुपये की लागत से मुंडाखेड़ा से लेकर बसई तक नहर के दोबारा निर्माण का टेंडर लगाया था। इस टेंडर को रद्द कर दिया है। नए सिरे से टेंडर लगाने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। अगले दो महीने के अंदर यह तैयार हो जाएगी।

Gurugram News Network – खेड़की दौला टोल स्थानांतरण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट एक महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी ने शहरी विकास के प्रधान सलाहकार से साझा की गई।
शहरी विकास के प्रधान सलाहकार के साथ जीएमडीए के कार्यालय में बैठक हुई। एनएचएआई अधिकारी ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से पचगांव में उपलब्ध करवाई गई जमीन का फिजिबिलिटी सर्वे करवाया जा रहा है।
इस दौरान देखा जा रहा है कि इस जगह पर कितने लेन का टोल प्लाजा तैयार किया जा सकता है। टोल स्थानांतरण से कितना वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा। सलाहकार कंपनी की तरफ से एक महीने के अंदर यह रिपोर्ट साझा कर दी जाएगी।
1500 करोड़ रुपये की लागत से मुंडाखेड़ा से लेकर बसई तक नहर के दोबारा निर्माण का टेंडर लगाया था। इस टेंडर को रद्द कर दिया है। नए सिरे से टेंडर लगाने के लिए डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। अगले दो महीने के अंदर यह तैयार हो जाएगी।
सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की सड़क की विशेष मरम्मत शुरू कर दी है। दादी सती चौक से मानेसर तक जा रहे मल्टी यूटिलिटी कॉरीडोर की सड़क की मरम्मत के तहत अधिकांश कार्य पूरा किया जा चुका है। इन दोनों सड़कों की मरम्मत कार्य 15 जून तक पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा शहर की 64 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जा चुका है।
सेक्टर-58 से 67 तक सर्विस रोड का निर्माण शुरू है। बैठक में सेक्टर-78-79 की मुख्य सड़क को लेकर चर्चा हुई। इसमें प्रधान सलाहकार ने आदेश दिए कि गांव नौरंगपुर सहित आसपास लगते क्षेत्रों को इस सड़क का फायदा दिया जाए। इस बैठक में चंदू बुढेड़ा के नवनिर्मित जल शोधन संयंत्र को लेकर चर्चा हुई। इसमें बताया कि इस संयंत्र से पानी को गर्मियों में देना शुरू किया जाएगा।












